रिटायर्ड IAS ने ऑनलाइन मंगाई 630 रुपये की शराब, लग गया दो लाख का चूना!
AajTak
Liquor Home Delivery के दौरान ठगी के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. ऐसे में शराब का ऑनलाइन ऑर्डर सावधानी से करें. यह सेवा देने वाली कंपनी की वेबसाइट की जांच करें कि कहीं वह फर्जी तो नहीं. इसके अलावा ऑनलाइन पेमेंट के बजाय कैश ऑन डिलिवरी ऑप्शन को चुनें.
आज के डिजिटल युग में हाथ में फोन लेकर बैंक से लेकर बाजार तक से जुड़े काम एक क्लिक में हो जाते हैं. कोरोना के बाद से तो लोग ऑनलाइन शॉपिंग की तरजीह दे रहे हैं और इसका फायदा ऑनलाइन फ्रॉड करने वाले अपराधी उठा रहे हैं. वो लोगों को अपने जाल में फंसा रहे हैं. इसका ताजा उदाहरण हरियाणा के गुरुग्राम में देखने को मिला.
महज 630 रुपये का था ऑर्डर गुरुग्राम के सुशांत लोक (Sushant Lok) क्षेत्र में रहने वालीं पूर्व आईएएस अधिकारी जोहरा चटर्जी (Zohra Chatterji) को ऑनलाइन शराब ऑर्डर करना भारी पड़ गया और वे ठगी का शिकार हो गईं. मामला बीते 23 जुलाई का है. दरअसल, जोहरा के घर एक पार्टी थी और उन्होंने शराब की होम डिलीवरी के लिए ऑनलाइन ऑर्डर किया था. ये ऑर्डर महज 630 रुपये का था, लेकिन इसके बजाय सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी के क्रेडिट कार्ड से कथित तौर पर करीब 2 लाख रुपये ठग लिए गए.
जल्दबाजी पड़ी महिला को महंगी बिजनेस टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, जोहरा चटर्जी 23 जुलाई को पार्टी की व्यवस्था करने में व्यस्त थीं. इस बीच मेहमानों के लिए उन्होंने शाम करीब 6 बजे वेबसाइट jagdishwineshopgurgaon.com पर शराब की होम डिलीवरी के लिए ऑर्डर दिया. उन्होंने बताया कि मुझे अपने मोबाइल फोन पर ऑर्डर करने के बाद कॉल आया. व्यस्त होने के कारण जल्दी में मैंने कॉल करने वाले पर भरोसा करते हुए अपना क्रेडिट कार्ड नंबर और वन-टाइम पासवर्ड (OTP) बता दिया.
कटौती देख उड़ गए होश ऑनलाइन ऑर्डर (Online Order) में की गई यही जल्दबाजी पूर्व आईएएस अधिकारी को भारी पड़ गई. पुलिस में दी गई अपनी शिकायत में उन्होंने कहा कि ओटीपी बताने के पास मेरे मोबाइल पर एसएमएस (SMS) आया कि क्रेडिट कार्ड से 630 रुपये डेबिट किए गए थे. जोहरा के मुताबिक, कुछ देर बाद मैंने चेक किया तो पाया कि मेरे क्रेडिट कार्ड (Credit Card) से 630 रुपये का नहीं बल्कि 1,92,477.50 रुपये का लेनदेन हो गया.
लगातार बढ़ रहे ठगी के मामले शराब की होम डिलीवरी (Liquor Home Delivery) से संबंधित ऑनलाइन ठगी (Online Fraud) के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है. पुलिस की मानें तो कई अन्य लोगों को पहले भी इस तरह से वेबसाइट के माध्यम से ठगा गया है. ऐसे पर एक मामले की जांच के बाद बीते 1 अगस्त को गुरुग्राम पुलिस ने तीन सदस्यों के गिरोह को गिरफ्तार किया था. इन आरोपियों ने शराब की होम डिलीवरी का वादा करके 1 लाख रुपये से अधिक की ठगी की थी.
जल्द आरोपी को पकड़ने का दावा साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन (East) के एसएचओ बिजेंद्र कुमार (Bijender Kumar) ने रिटायर्ड आईएएस अधिकारी की शिकायत पर बताया कि हमने धोखाधड़ी में इस्तेमाल मोबाइल नंबर को सर्विलांस में डाल दिया है. आरोपी को जल्द से जल्द पकड़ा जाएगा. इस मामले में पुलिस ने आईपीसी की धारा 419 (cheating by impersonation) और 420 (cheating) और IT Act की धारा 66-डी के तहत मामला दर्ज किया है.
Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में आज कच्चा तेल 71 डॉलर के पार हो गया है. ब्रेंट क्रूड आज 71.84 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 68 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज (रविवार) 01 दिसंबर 2024 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.