राजनीतिक अस्थिरता, इकोनॉमी की टूटी कमर, बुरी मार झेल रहा है पाकिस्तान
Zee News
यह साल पाकिस्तान के लिए हर स्तर पर उथल-पुथल भरा रहा है. ब्रिटेन और संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान की पूर्व राजदूत मलीहा लोधी ने डॉन में लिखा है कि इसने देश में बहुत अनिश्चितता देखी है.
नई दिल्ली. पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान इस वक्त आर्थिक और राजनीतिक स्थितियों के मद्देनजर दोहरी मार झेल रहा है. देश के अखबार द डॉन की संपादकीय में लिखा गया है-मानव विकास संकेतकों में गिरावट हमारी पांच साल से कम उम्र की 40 प्रतिशत आबादी की अवरुद्ध वृद्धि में दिखाई दे रही है. हमारे लगभग 7 प्रतिशत बच्चे अपने पांचवें जन्मदिन तक भी नहीं पहुंच पाते हैं. दूरदराज के क्षेत्रों और प्रमुख शहरों दोनों में अधिकांश नागरिकों के पास स्वच्छ पानी, अपशिष्ट और स्वच्छता सेवाओं, बुनियादी स्वास्थ्य देखभाल या उचित पोषण और शिक्षा तक बहुत कम पहुंच है.
More Related News