रणवीर सिंह के करियर पर भारी पड़ रहा शाहरुख का चार्म, 5 फिल्मों पर लगा ग्रहण, छिने कई एड
AajTak
2018 में ही एक्टर रणवीर सिंह की फिल्म 'सिम्बा' रिलीज हुई थी. डायरेक्टर रोहित शेट्टी की इस फिल्म में रणवीर को इंस्पेक्टर संग्राम भालेराव उर्फ सिम्बा के रूप में देखा गया. पिक्चर सुपर-डुपर हिट साबित हुई और यहीं से रणवीर की किस्मत पलटी. शाहरुख खान के ब्रेक पर होने और कोरोना काल के बीच वो रणवीर सिंह ही थे जो विज्ञापनों के किंग बन गए थे.
साल 2018 में आई फिल्म 'जीरो' के फ्लॉप होने के बाद बॉलीवुड में मानो सन्नाटा पसर गया था. शाहरुख खान की इस फिल्म का ट्रेलर इतना जबरदस्त था कि दर्शकों में 'जीरो' को लेकर जबरदस्त बज बना हुआ था. सभी के मन में ये ख्याल था कि पहली बार स्क्रीन पर बौने का रोल निभा रहे शाहरुख अपनी नई फिल्म में कमाल ही कर देंगे. लेकिन अफसोस ऐसा नहीं हुआ. बॉलीवुड के किंग कहलाने वाले शाहरुख खान की फिल्म ऐसी पिटी कि लोगों ने इसकी आलोचना करने के साथ-साथ इसके ट्रेलर पर भटकाऊ होने का इल्जाम भी लगा दिया. मांग उठी कि ट्रेलर को फिर से काटा जाए क्योंकि पहले वाले से फिल्म को लेकर झूठी उम्मीद बंध रही है. यही वो वक्त था जब शाहरुख खान ने इंडस्ट्री और फिल्मों से दो कदम पीछे जाने का फैसला किया. उन्होंने कहा कि वो कुछ वक्त का ब्रेक ले रहे हैं. इस ब्रेक को यूं तो सालभर का होना चाहिए था लेकिन ये कोरोना काल के चलते चार सालों का हो गया.
रणवीर ने देखा करियर में उछाल
2018 में ही एक्टर रणवीर सिंह की फिल्म 'सिम्बा' रिलीज हुई थी. डायरेक्टर रोहित शेट्टी की इस फिल्म में रणवीर को इंस्पेक्टर संग्राम भालेराव उर्फ सिम्बा के रूप में देखा गया. पिक्चर सुपर-डुपर हिट साबित हुई और यहीं से रणवीर की किस्मत पलटी. शाहरुख खान के ब्रेक पर होने और कोरोना काल के बीच वो रणवीर सिंह ही थे जो विज्ञापनों के किंग बन गए थे. चिंग्स की चटनी से लेकर ड्यूरेक्स के कंडोम और मेक माय ट्रिप की डील्स को टीवी और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर रणवीर सिंह ही बेच रहे थे. उन दिनों की खबर की मानें तो रणवीर सिंह के पास बॉलीवुड में सबसे ज्यादा विज्ञापन थे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, महज विज्ञापनों से ही रणवीर सिंह लगभग 70 करोड़ रूपये से ज्यादा की कमाई कर रहे थे. ये सिलसिला अभी भी काफी हद तक जारी है, लेकिन शाहरुख खान की वापसी के बाद रणवीर की डिमांड पर फर्क भी पड़ा है. कुछ वक्त पहले फिल्म 'गली बॉय' के टाइम पर रणवीर सिंह ने कहा था कि मैं खान्स को खाना चाहता हूं. लेकिन शाहरुख की बॉलीवुड में वापस एंट्री बाकियों की तरह रणवीर पर भी भारी पड़ी है.
शाहरुख खान की धमाकेदार वापसी
2019 से लेकर 2022 तक गायब रहे शाहरुख खान ने काफी बुरा वक्त भी उस दौर में देखा. वो फिल्मों से दूरी बनाए हुए थे और उन्हें देखने का जरिया बस विज्ञापन ही थे. इसमें सबसे ज्यादा उन्हें बायजू के विज्ञापनों में देखा जाता था. वो इसके ब्रांड एम्बेसडर थे. फिर वो वक्त आया जब शाहरुख के बड़े बेटे आर्यन खान का कानूनी पचड़ों में फंस गए. इस दौर का शाहरुख को भी काफी नुकसान झेलना पड़ रहा था. उन्हें प्रोजेक्ट्स ऑफर होने बंद हो गए थे. जिन ब्रांड्स के लिए वो काम कर रहे थे उनसे उन्हें ड्रॉप करने की बात कही जा रही थी. रिपोर्ट्स के अनुसार, ब्रांड्स से ये बात कही जा रही थी कि क्योंकि शाहरुख खान का बेटा जेल में है ऐसे में उनकी इमेज खराब हो गई है. पढ़ाई के ऐप के प्रचार के लिए उनका चेहरा इस्तेमाल करना गलत होगा. लेकिन शाहरुख, शाहरुख हैं. वो इस मुश्किल दौर से भी बाहर आ गए और फिर 2023 में उनकी फिल्म 'पठान' आई.
'पठान' का इंतजार फैंस को सालों से था. भारी भीड़ इसे देखने पहुंची और फैंस ने शाहरुख के नए एक्शन अवतार को खूब प्यार दिया. इसके कुछ महीने बाद 'जवान' आई और वो भी हिट रही. फिर 'डंकी' के साथ शाहरुख खान ने अपने 2023 को सक्सेसफुली खत्म किया. 2023 में शाहरुख खान को मिली सफलता और फैंस के प्यार ने उन्हें फिर से टॉप आर्टिस्ट बना दिया है. अब आप अगर अपने टीवी को खोलें या फिर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कुछ देखें तो शाहरुख खान आपको लगभग हर विज्ञापन में दिख जाते हैं. ये वो वक्त है जब शाहरुख खान कैस्ट्रॉल ऑइल, हुंडई की गाड़ी से लेकर टाइड वॉशिंग पाउडर, एवेरेस्ट के मसाले, जॉय का फेस वॉश (जिसके विज्ञापन पहले अनुष्का शर्मा करती थीं) और यहां तक की मिंत्रा पर कपड़े तक की एड में काम कर रहे हैं. इसके अलावा आर्यन खान ने अपने क्लोदिंग ब्रांड D'YAVOL X की शुरुआत कर ली है. इसका प्रचार करने में भी शाहरुख पीछे नहीं रहते हैं. शाहरुख ने फिर से इंडस्ट्री में वापस आकर बता दिया है कि किंग तो वही हैं. और अब वो IIFA अवॉर्ड्स को भी दोबारा होस्ट कर रहे हैं.
हाल ही में मशहूर कवि कुमार विश्वास ने इशारों-इशारों में सोनाक्षी सिन्हा के रामायण से जु़ड़े सवाल का जवाब न दे पाने वाले पुराने विवाद पर कमेंट किया. इतना ही नहीं एक्ट्रेस की जहीर इकबाल संग इंटरफेथ मैरिज पर भी टिप्पणी कर दी. सोशल मीडिया पर अपने बयान की आलोचना होने के बाद कुमार विश्वास ने सफाई दी है. जानते हैं उन्होंने क्या कहा है.
मुंबई मेट्रो: लंबे समय से बीमारी से जूझ रहे थे फिल्म डायरेक्टर श्याम बेनेगल, मुंबई में ली अंतिम सांस
Shyam Benegal Death: फिल्म इंडस्ट्री के फेमस डायरेक्टर श्याम बेनेगल का निधन हो गया है. उन्होंने 90 साल की उम्र में आखिरी सांस ली. मशहूर फिल्म मेकर लंबे समय से बढ़ती उम्र के कारण अस्वस्थ चल रहे थे. देखिए मुंबई मेट्रो.