ये है दुनिया में सबसे ज्यादा सैलरी पाने वाला क्रिकेट कप्तान, इस नंबर पर हैं विराट कोहली
AajTak
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली दुनिया के सबसे ज्यादा कमाने वाले खिलाड़ियों में शुमार हैं. फोर्ब्स की 2020 की लिस्ट के मुताबिक, विराट दुनिया के 100 सबसे ज्यादा कमाने वाले खिलाड़ियों में इकलौते क्रिकेटर हैं.
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली दुनिया के सबसे ज्यादा कमाने वाले खिलाड़ियों में शुमार हैं. फोर्ब्स की 2020 की लिस्ट के मुताबिक, विराट दुनिया के 100 सबसे ज्यादा कमाने वाले खिलाड़ियों में इकलौते क्रिकेटर हैं. लेकिन जब क्रिकेट कप्तानों की सैलरी की बात आती है तो कोहली यहां पर पिछड़ जाते हैं. एक नई रिपोर्ट के मुताबिक, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा सैलरी इंग्लैंड टेस्ट टीम के कप्तान जो रूट की है. इस लिस्ट में विराट कोहली दूसरे नंबर पर हैं. ऑस्ट्रेलिया के सीमित ओवरों के कप्तान एरॉन फिंच और टेस्ट टीम के कप्तान टिम पेन संयुक्त रूप से तीसरे नंबर पर हैं. जो रूट: इंग्लैंड के टेस्ट टीम के कप्तान जो रूट सबसे ज्यादा सैलरी पाने वाले कप्तानों की सूची में पहले नंबर पर हैं. 'द क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू' के अनुसार, ईसीबी टेस्ट कॉन्ट्रैक्ट के तहत ग्रेड-ए वाले खिलाड़ियों को तकरीबन 7.22 करोड़ रुपये सैलरी दी जाती है. जो रूट के अलावा टेस्ट के ग्रेड-ए कॉन्ट्रैक्ट में तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर भी इस लिस्ट में आते हैं.India Playing 11 vs Australia in Perth Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा. भारतीय टीम इस पर्थ टेस्ट में कप्तान रोहित शर्मा, शुभमन गिल और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के बगैर ही उतरने वाली है. ऐसे में आप समझ सकते हैं कि पर्थ टेस्ट में भारत की करीब आधी प्लेइंग-11 पूरी तरह बदल जाएगी.
IPL 2025 Mega Auction: सऊदी अरब के जेद्दा में 24 और 25 नवंबर को होने वाले IPL 2025 के मेगा ऑक्शन के लिए 1574 खिलाड़ियों ने रजिस्टर्ड किया था. इनमें से एक हजार खिलाड़ियों को बाहर कर दिया गया है. अब सिर्फ 574 प्लेयर्स पर बोली लगेगी. इस बार सभी 10 टीमों के पर्स में कुल 641 करोड़ रुपये बाकी हैं. जबकि इन सभी टीमों को कुल 204 खिलाड़ी खरीदने हैं.