यूपी का इंजीनियर लड़का बंजर जमीन पर उगा रहा ड्रैगन फ्रूट, किसानों के लिए बना प्रेरणा
Zee News
उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में कंप्यूटर साइंस के एक स्नातक ने बंजर भूमि पर ‘ड्रैगन फ्रूट’ की खेती का सफल प्रयोग किया है, जिससे किसानों को अपनी आय बढ़ाने के लिए इसकी खेती करने की प्रेरणा मिल सकती है.
नई दिल्लीः उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में कंप्यूटर साइंस के एक स्नातक ने बंजर भूमि पर ड्रैगन फ्रूट की खेती का सफल प्रयोग किया है, जिससे किसानों को अपनी आय बढ़ाने के लिए इसकी खेती करने की प्रेरणा मिल सकती है.
बीटेक के बाद नहीं की मोटी सैलरी वाली नौकरी शाहजहांपुर में अल्लाहगंज थाना क्षेत्र के तहत चिलौआ गांव के रहने वाले अंशुल मिश्रा ने कंप्यूटर साइंस में ‘बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी’ (बीटेक) की पढ़ाई की है. मिश्रा ने कहा कि उन्होंने चेन्नई से बीटेक की अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद मोटी तनख्वाह वाली नौकरी नहीं की, क्योंकि वह अपने गांव के लोगों के लिए कुछ बड़ा करना चाहते थे और अपने जिले का नाम रोशन करना चाहते थे.