![यूनिट 8200: इजरायल की वो सीक्रेट एजेंसी, जिसने पेजर अटैक से तोड़े हिजबुल्लाह के हौसले!](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2024/09/19/3243919-unit-8200.jpg?im=FitAndFill=(600,315))
यूनिट 8200: इजरायल की वो सीक्रेट एजेंसी, जिसने पेजर अटैक से तोड़े हिजबुल्लाह के हौसले!
Zee News
Lebanon Pager Attack By Unit 8200: लेबनान में हुए पेजर अटैक के बाद इजरायल की एक सीक्रेट साइबर ब्रांच चर्चा में आई है, इसका नाम ‘यूनिट 8200’ है. दावा है कि इसी एजेंसी ने पेजर अटैक की पूरी योजना बनाई थी, फिर इसे अंजाम भी दिया.
नई दिल्ली: Lebanon Pager Attack By Unit 8200: लेबनान में इजरायल की ओर से किए गए पेजर अटैक ने पूरी दुनिया को चौंका दिया है. पेजर के बाद इजरायल में वॉकी-टॉकी अटैक भी हुआ. इजरायल भले इसे स्वीकार नहीं कर रहा हो, लेकिन फिलहाल लेबनान पर अटैक करने का प्लान कोई दूसरा देश नहीं बना सकता है. न्यूज एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट में दावा है कि इस पेजर अटैक को इजरायल की सीक्रेट साइबर ब्रांच ‘यूनिट 8200’ ने अंजाम दिया है. यह एजेंसी इजरायली खुफिया एजेंसी मोसाद का हिस्सा नहीं है, लेकिन उसके साथ मिलकर ऑपरेशन जरूर करती है.
More Related News