
मॉरीशस के फंड से निवेश, गुपचुप तरीके से शेयरों की खरीदारी...10 प्वाइंट में समझें अडानी पर OCCRP के आरोप
AajTak
तमाम दस्तावेजों के दम पर OCCRP ने अडानी समूह पर भारतीय कानून के उल्लंघन का आरोप लगाया है. इस रिपोर्ट के सामने आने के बाद अडानी समूह की कंपनियों के शेयरों में तेज गिरावट देखने को मिल रही है.
अरबपति गौतम अडानी और उनके पोर्ट-टू-एनर्जी ग्रुप के खिलाफ आर्गेनाइज्ड क्राइम एंड करप्शन रिपोर्टिंग प्रोजेक्ट्स (OCCRP) ने रिपोर्ट पब्लिश की है. OCCRP ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि 'अपारदर्शी' मॉरीशस फंड के जरिए समूह के कुछ पब्लिक कारोबार वाले शेयरों में लाखों डॉलर का निवेश किया गया था.
रिपोर्ट में दो लोगों का भी जिक्र है, जिन्होंने गुप्त रूप से अडानी समूह में भारी निवेश किया था. दोनों का संबंध अडानी परिवार से बताया गया है. इस रिपोर्ट के सामने आने के बाद अडानी समूह की कंपनियों के शेयरों में तेज गिरावट देखने को मिल रही है. लेकिन OCCRP का रिपोर्ट का सार क्या है..इसे 10 प्वाइंट में समझ लेते हैं.
1. गुपचुप तरीके से शेयरों की खरीदारी
OCCRP ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि अडानी ग्रुप ने गुपचुप तरीके से अपने ही शेयर खरीदकर स्टॉक में लाखों डॉलर का निवेश किया है. रिपोर्ट में कहा गया है कि न तो भारत के शेयर बाजार नियामक और न ही कोई उच्च-स्तरीय विशेषज्ञ समिति यह साबित कर पाई है कि सार्वजनिक रूप से लिस्टेड अडानी समूह के स्टॉक के कुछ विदेशी मालिक वास्तव में इसके मेजॉरिटी मालिकों के लिए सिर्फ मुखौटा भर हैं.
2. मॉरीशस के फंड से निवेश
OCCRP ने प्राप्त डॉक्यूमेंट्स द गार्जियन और फाइनेंशियल टाइम्स के साथ शेयर किए हैं. दस्तावेजों में कई टैक्स हेवन्स, बैंक रिकॉर्ड और अडानी समूह की कई इंटरनल फाइलों के रिकॉर्ड शामिल हैं, जो अडानी समूह पर स्टॉक में हेरफेर करने का आरोप लगाते हैं. इस दस्तावेज को कई देशों के अडानी समूह के कारोबार और पब्लिक रिकॉर्ड से संबंधित जानकारी रखने वाले लोगों ने पष्टि की है. डॉक्यूमेंट्स ये दिखाते हैं कि कैसे मॉरीशस में स्थित 'अपारदर्शी' निवेश कोष के जरिए सार्वजनिक रूप से कारोबार करने वाले अडानी समूह के स्टॉक में करोड़ों डॉलर का निवेश किया गया था.

Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में आज कच्चा तेल 70 डॉलर पहुंच गया है. ब्रेंट क्रूड आज 70.00 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 66.71 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज (बुधवार), 12 मार्च, 2025 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.