मैं अच्छी मां नहीं... पोस्टपार्टम डिप्रेशन पर बोलीं एक्ट्रेस इलियाना, बताया कैसा है मदरहुड
AajTak
इलियाना ने मां बनने की जर्नी, शादी, पति के सपोर्ट और बेबी की अच्छी परवरिश को लेकर बात की. देखा गया है कि इलियाना ने शुरू से ही अपनी पर्सनल लाइफ को काफी प्राइवेट रखा है. उसे प्रोटेक्ट करके रखा है.
लंबे गैप के बाद एक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज ने स्क्रीन पर कमबैक किया है. बेटे कोआ फीनिक्स डोलन के होने के बाद 'दो और दो प्यार', पहली फिल्म है, जिसमें इलियाना नजर आई हैं. कहना गलत नहीं होगा कि फिल्म से इलियाना ने धमाकेदार कमबैक किया है. इस फिल्म में विद्या बालन, प्रतीक गांधी और सेनधिल रामामुर्ती भी लीड रोल में नजर आ रहे हैं. पर्सनल लाइफ पर बात करें तो बीते साल इलियाना मां बनी थीं. पति माइकल डोलन संग ये मदरहुड पीरियड एन्जॉय कर रही हैं.
हाल ही में इंडिया टुडे संग बातचीत में इलियाना ने मां बनने की जर्नी, शादी, पति के सपोर्ट और बेबी की अच्छी परवरिश को लेकर बात की. देखा गया है कि इलियाना ने शुरू से ही अपनी पर्सनल लाइफ को काफी प्राइवेट रखा है. उसे प्रोटेक्ट करके रखा है. पर बीते साल, जब एक्ट्रेस मां बनीं और पोस्टपार्टम डिप्रेशन में आईं तो इसपर उन्होंने लंबी-चौड़ी पोस्ट शेयर की.
पोस्टपार्टम में इलियाना इलियाना ने बताया कि बेबी को घर छोड़कर काम पर जाना उनके लिए कितना मुश्किल रहा. इलिया ने इंडिया टुडे संग बातचीत में कहा- मेरे लिए ये बहुत मुश्किल था. मुझे लगता है कि मॉम गिल्ट किसी भी मां के जहन से निकलता होगा. कल की ही बात है, मैं अपनी मां के घर गई थी और वहां से अपने घर लौट रही थी. बेटा पीछे की सीट पर बैठा था और वो रोने लगा. मैंने गाड़ी साइड में लगाई और उसे गोद में लेकर चुप कराया, लेकिन जैसे ही उसको फिर से सीट पर बिठाया वो फिर रोने लगे. मुझे घर पहुंचने में 10 मिनट का समय लगा और उन 10 मिनट तक वो रोता रहा. मेरे मन में आ रहा था कि मैं बस जल्दी से जल्दी घर पहुंच जाऊं. फिर वो सो गया, क्योंकि वो बहुत थका हुआ था. मैं घर पहुंचकर काफी रोई और मेरे पति ने कहा कि कोई बात नहीं, ऐसा होता है.
"मुझे लगा कि मैं दुनिया की सबसे खराब पेरेंट हूं. जहां मेरा बच्चा पीछे की सीट पर बैठा रो रहा है और मैं कुछ नहीं कर पा रही हूं. मैं जानती थी कि मैं जल्दी- से जल्दी घर पहुंचूंगी तो बेटा भी शांति महसूस करेगा. तो मुझे लगता है कि मॉम गिल्ट कभी किसी मां के जहन से नहीं निकलता है."
एक्ट्रेस ने सुनाया किस्सा बेबी को घर छोड़कर जाने पर इलियाना ने कहा- मैं सच में स्क्रीन पर वापसी करना चाहती थी. पर हां, जब बात आए बेबी को घर छोड़कर सेट पर आने की तो मैं वो नहीं करूंगी. अगर घर पर पति माइक होंगे तो मैं काम पर लौटने का सोच सकती हूं, क्योंकि मुझे पता है कि मेरा बेबी सेफ हैंड्स में है. माइक एक अच्छे पिता हैं. अगर काम के लिए मैं बाहर जा रही हूं तो वो घर पर होने चाहिए, जिससे बेबी की देखभाल ठीक ढंग से हो सके. काम अब आगे कब मिलता है, इसके बारे में मैं कुछ नहीं कह सकती.
शादी पर बोलीं इलियाना इलियाना ने जबसे माइकल से शादी रचाई है, तभी से वो उन्हें लेकर चुप रही हैं. हाल ही में उनसे पूछा गया कि उनके पति कितने सपोर्टिव हैं? सवाल सुनकर इलियाना काफी इमोशनल हो गईं. इलियाना ने कहा- मैरिड लाइफ बेहद ही खूबसूरत चल रही है. मेरे लिए कुछ भी कहना मुश्किल है, जब बात आती है माइक के प्यार करने पर और उनके सपोर्ट पर, क्योंकि वो बहुत अच्छे हैं. माइक ने मुझे मेरे सबसे खराब वक्त में देखा है और अच्छे में भी. वो मुझे जानते हैं. वो हमेशा मेरे साथ खड़े रहे हैं. कॉन्स्टेंट सपोर्ट उन्होंने मुझे अपना दिया है.
हाल ही में मशहूर कवि कुमार विश्वास ने इशारों-इशारों में सोनाक्षी सिन्हा के रामायण से जु़ड़े सवाल का जवाब न दे पाने वाले पुराने विवाद पर कमेंट किया. इतना ही नहीं एक्ट्रेस की जहीर इकबाल संग इंटरफेथ मैरिज पर भी टिप्पणी कर दी. सोशल मीडिया पर अपने बयान की आलोचना होने के बाद कुमार विश्वास ने सफाई दी है. जानते हैं उन्होंने क्या कहा है.
मुंबई मेट्रो: लंबे समय से बीमारी से जूझ रहे थे फिल्म डायरेक्टर श्याम बेनेगल, मुंबई में ली अंतिम सांस
Shyam Benegal Death: फिल्म इंडस्ट्री के फेमस डायरेक्टर श्याम बेनेगल का निधन हो गया है. उन्होंने 90 साल की उम्र में आखिरी सांस ली. मशहूर फिल्म मेकर लंबे समय से बढ़ती उम्र के कारण अस्वस्थ चल रहे थे. देखिए मुंबई मेट्रो.