मुंबई एयरपोर्ट से गैंगस्टर दीपक टीनू की गर्लफ्रेंड गिरफ्तार, मालदीव भागने की थी तैयारी
AajTak
फरार गैंगस्टर दीपक टीनू की प्रेमिका पुलिस गिरफ्त में है. उसे मुंबई एयरपोर्ट से अरेस्ट किया गया है. वह भारत से मालदीव जाने की फिराक में थी. पंजाब पुलिस का कहना है कि इसने टीनू की फरार होने में मदद की है. दीपक टीनू चौथी बार पुलिस गिरफ्त से छूटकर फरार हो गया था. पुलिस उसकी तलाश में जुटी है.
लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य गैंगस्टर दीपक कुमार उर्फ टीनू पुलिस हिरासत से फरार हो गया. तभी से पुलिस उसकी तलाश में जुटी है. इसी क्रम में पंजाब पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने टीनू की गर्लफ्रेंड को मुंबई एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया है. प्रेमिका को उस समय हिरासत में लिया गया जब वो भारत से मालदीव भागने की फिराक में थी. पंजाब डीजीपी गौरव यादव ने युवती के पकड़े जाने की जानकारी शेयर की है.
पंजाब पुलिस का दावा है कि पकड़ी गई युवती ने ही गैंगस्टर टीनू को भागने में मदद की थी. साथ ही पुलिस ने का कहना है कि आरोपी पकड़ने की पूरी कोशिश की जा रही है. हालांकि, पुलिस ने यह नहीं कहा है कि टीनू भारत में है या किसी दूसरे देश में हैं.
Major breakthrough in Deepak Tinu custody escape, #AGTF @PunjabPoliceInd arrested woman accomplice of Tinu from #MumbaiAirport in an intelligence-based ops. She was with criminal when he escaped & was on way to #Maldives when nabbed. Further #investigations to nab Tinu underway pic.twitter.com/R30OAGdDqi
गौरतलब है कि एक अक्टूबर को गैंगस्टर दीपक कुमार उर्फ टीनू चौथी बार पुलिस हिरासत से फरार हो गया था. टीनू लॉरेंस बिश्नोई गैंग का गुर्गा था और पुलिस उससे सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस में पूछताछ करने के लिए रिमांड पर लेकर जा रही थी. गैंगस्टर दीपक कपूरथला जेल में बंद चल रहा था. आरोपी प्रोडक्शन वारंट पर था.
मूसेवाला मर्डर केस की प्लानिंग में आखिरी कॉन्फ्रेंस कॉल लॉरेंस और टीनू के बीच 27 मई को हुई थी और 29 मई को सिद्धू मूसेवाला का मर्डर हुआ था.
महाराष्ट्र के ठाणे में एक बच्ची का शव मिलने के बाद लोग आक्रोशित हो गए. दरअसल उल्हासनगर इलाके में तीन दिनों पहले एक बच्ची लापता हो गई थी जिसके बाद परिजनों ने थाने में गायब होने की रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी. इसी के बाद गुरुवार को उसका शव हिल लाइन पुलिस स्टेशन से कुछ दूरी पर मिला जिसे देखकर स्थानीय लोग भड़क गए.
गौतम अडानी पर आरोप है कि उन्होंने अमेरिका के निवेशकों के पैसे से भारत में सरकारी अधिकारियों को रिश्वत दी और ये रिश्वत भी उन प्रोजेक्ट्स के लिए दी गई, जिससे 20 वर्षों में अडानी ग्रुप की एक कम्पनी को 2 बिलियन अमेरिकी डॉलर्स यानी भारतीय रुपयों में लगभग 16 हज़ार 881 करोड़ रुपये का मुनाफा होने का अनुमान है. आरोप है कि इस मुनाफे के लिए साल 2021 से 2022 के बीच आंध्र प्रदेश, ओडिशा, जम्मू-कश्मीर, तमिलनाडु और छत्तीसगढ़ की सरकारों को लगभग 2200 करोड़ रुपये की रिश्वत दी गई.
गौतम अडानी एक बार फिर चर्चा में हैं क्योंकि उन पर सोलर एनर्जी प्रोजेक्ट्स के ठेके पाने के लिए भारतीय अधिकारियों को करोड़ों रुपये की रिश्वत देने का आरोप है. इस मामले पर NSUI ने भी प्रदर्शन किया है. इस मुद्दे ने राजनीतिक और व्यावसायिक जगत में खलबली मचा दी है, जिसमें भ्रष्टाचार और व्यापारिक नैतिकता के सवाल शामिल हैं.