
माइकल वॉन ने ब्लॉक करने की कही बात तो वसीम जाफर ने दिया ये जवाब
AajTak
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ओपनर वसीम जाफर और इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन सोशल मीडिया पर भिड़ गए. दरअसल, वॉन ने जाफर को सोशल मीडिया पर ब्लॉक करने की बात कही थी, जिसपर पूर्व भारतीय ओपनर ने तंज कसते हुए जवाब में एक फोटो पोस्ट कर दी.
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ओपनर वसीम जाफर और इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन सोशल मीडिया पर भिड़ गए. दरअसल, वॉन ने जाफर को सोशल मीडिया पर ब्लॉक करने की बात कही थी, जिस पर पूर्व भारतीय ओपनर ने तंज कसते हुए जवाब में एक फोटो पोस्ट कर दी. इसके बाद वॉन ने भी जवाब दिया. I would never do that Wasim ... No player that got out to my filthy off spin will ever be blocked ... #😜 https://t.co/CfkKk670pt माइकल वॉन ने एक वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में कहा कि वह वसीम जाफर को सोशल मीडिया पर ब्लॉक करना चाहते हैं. इस पर जाफर ने इंग्लैंड में टीम इंडिया की जीत की फोटो पोस्ट की. बाद में वॉन ने इसके जवाब में लिखा कि जो क्रिकेटर उनकी ऑफ स्पिन पर आउट हुआ हो, वह उसे कभी ब्लॉक नहीं करेंगे.
Attack on Sri Lanka Team in Lahore: 16 साल पहले 2009 में आज ही के दिन (3 मार्च) पाकिस्तान और श्रीलंकाई टीम को लाहौर में क्रिकेट मैच खेलना था. यह टेस्ट मुकाबला था, जो 1 से 5 मार्च के बीच खेला जा रहा था. लाहौर में दूसरे टेस्ट में तीसरे दिन के खेल के लिए श्रीलंकाई टीम होटल से गद्दाफी स्टेडियम जा रही थी, तभी दर्जनभर नकाबपोश आतंकियों ने बस पर हमला कर दिया था.

ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 का आखिरी ग्रुप मुकाबला रविवार को भारतीय टीम और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया. यह मुकाबला काफी रोमांचक रहा, जिसमें भारतीय टीम ने 44 रनों से जीत दर्ज की. मैच में लेग स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने इस मुकाबले में 10 ओवर गेंदबाजी की, जिसमें 42 रन देकर 5 विकेट झटके. उन्हें ही प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

चैंपियंस ट्रॉफी में भारत ने न्यूजीलैंड को हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली. वरुण चक्रवर्ती ने 5 विकेट लेकर कमाल की गेंदबाजी की. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 249 रन बनाए और फिर न्यूजीलैंड को 205 रन पर ऑल आउट कर दिया. अब सेमीफाइनल में भारत का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से होगा. कप्तान रोहित शर्मा की कप्तानी और टीम के सभी खिलाड़ियों के प्रदर्शन की सराहना की जा रही है. VIDEO

पाकिस्तान की मेजबानी में ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 खेली जा रही है. पाकिस्तानी टीम 5 दिन में ही टूर्नामेंट से बाहर हो गई थी. वो एक भी मैच नहीं जीत सकी. उसने शुरुआती दो मुकाबले गंवा दिया थे. जबकि तीसरा मैच बांग्लादेश के खिलाफ बारिश से धुल गया था. ऐसे में अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने एक बड़ा फैसला लिया है.