मां के दूध से बच्चों में पहुंच रहा कीटनाशक! नॉनवेज खाने पर रिस्क ज्यादा, बचने के लिए करें ये काम
AajTak
लखनऊ में डॉक्टरों ने रिसर्च में मांसाहारी और शाकाहारी भोजन करने वाली गर्भवती महिलाओं के ब्रेस्ट मिल्क में कीटनाशक पाए. डॉक्टरों ने बताया कि ये कीटनाशक मां के दूध के जरिए नवजात शिशुओं के अंदर भी चले जाते हैं.
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक रिसर्च के दौरान गर्भवती महिलाओं के दूध में कीटनाशक पाया गया. यह रिसर्च लखनऊ के केजीएमयू के स्त्री एवं प्रसूति अस्पताल के डॉक्टरों ने की थी. यह जानने के लिए कि क्या मांसाहार और शाकाहार का सेवन करने वाली गर्भवती महिलाओं के स्तन में कीटनाशक मौजूद होता है या नहीं, इसके लिए मैरी क्वीन अस्पताल में भर्ती 130 शाकाहारी और मांसाहारी भोजन करने वाली गर्भवती महिलाओं पर अध्ययन किया गया.
स्टडी में मिले चौंकाने वाले नतीजे
एनवायरमेंटल रिसर्च जनरल में प्रकाशित इस अध्ययन में प्रोफसर सुजाता देव, डॉक्टर अब्बास अली मेहंदी और डॉक्टर नैना द्विवेदी शामिल थीं. वहीं, डॉक्टर सुजाता ने बताया कि मांसाहारी भोजन का सेवन करने वाली महिलाओं की तुलना में शाकाहारी भोजन का सेवन करने वाली महिलाओं के दूध में कम कीटनाशक पाए गए. लेकिन शाकाहारी महिलाओं के ब्रेस्ट मिल्क में भी कीटनाशक पाए गए हैं और दूध में कीटनाशक पाए जाने के पीछे खाने की चीजों की खेती के दौरान कीटनाशक चीजों का ज्यादा इस्तेमाल बताया गया.
उन्होंने कहा कि फसलों में तरह-तरह के पेस्टीसाइड और केमिकल्स डाले जाते हैं जिसकी वजह से शाकाहार का सेवन करने वाली मां के दूध में कीटनाशक पाए जा रहे हैं जो मां का दूध पीने पर नवजात शिशु के शरीर में भी चले जाते हैं.
नॉन वेजीटेरियन महिलाओं को ज्यादा खतरा
डॉक्टर सुजाता ने बताया कि मांसाहार का सेवन करने वाली महिलाओं में कीटनाशक की वृद्धि शाकाहार महिलाओं की तुलना में साढ़े तीन गुना ज्यादा पाई गई. आजकल जानवरों को भी तरह-तरह के इंजेक्शन लगाए जा रहे हैं. क्या मां के जरिए स्तनपान से शिशु में भी कीटनाशक पहुंच रहा है, इसका पता लगाने के लिए हमने 130 महिलाओं पर अध्ययन किया गया. हमने पाया कि शिशु को जन्म देने के बाद मांओं के दूध में कीटनाशक मौजूद थे, इससे यह साफ हो गया की भले ही शिशु जन्म लेने के बाद कुछ माह तक अनाज या किसी अन्य पदार्थ का सेवन ना करे लेकिन मां के दूध से कीटनाशक उसके शरीर में जा रहा है.
देश ही नहीं बल्कि दुनिया का सबसे बड़ा अस्था का मेला यानि की महाकुंभ को 10 दिन हो चुके हैं और इन 10 दिनों में 2 अमृत स्नान भी हो चुके हैं. महाकुंभ में जिस तरह से श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला जारी है ऐसा लग रहा है कि आखिरी दिन तक आंकलन से ज्यादा श्रद्धालु यहां स्नान करने के लिए पहुंचेंगे. महाकुंभ के 10 दिन हो गए. अब तक 10 करोड़ से ज्यादा लोगों ने संगम में आस्था की डुबकी लगाई.
Prayagraj Mahakumbh: अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रवींद्र पुरी ने IIT इंजीनियर से बाबा बने अभय सिंह, हर्षा रिछारिया और मोनालिसा जैसे चेहरों पर पूरे महाकुंभ की सुर्ख़ियों को हाईजैक करने का आरोप लगाया है. महंत पुरी ने कहा कि इस महाकुंभ में हजारों ऐसे साधु-संत या ऐसे महामंडलेश्वर आए हैं, जो इन लोगों से कहीं ज्यादा पढ़े-लिखे हैं.
Samsung Galaxy S25 सीरीज के साथ नए AI फीचर्स का भी लॉन्च किया है. Gemini के इंटिग्रेशन के साथ बीते साल लॉन्च किए गए Circle to Search को अपग्रेड किया है. वहीं, Audio Eraser फीचर को लेकर आए हैं. इन दोनों AI फीचर्स की मदद से यूजर्स को नेक्स्ट लेवल एक्सपीरियंस मिलेगा. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.