मां काली का विवादित पोस्टर बनाने वाली फिल्ममेकर को, अयोध्या हनुमान गढ़ी के मंहत की चेतावनी
Zee News
महंत राजू दास ने कहा कि, अगर ये फिल्म रिलीज होती है तो हम ऐसी स्थिति पैदा करेंगे कि कोई भी इसे संभाल नहीं पाएगा. उन्होंने फिल्म मेकर लीना मणिमेकलई को संबोधित करते हुए यह भी कहा कि, क्या इक्षा है? तुम्हारा सिर भी तन से जुदा हो जाए.
नई दिल्ली. मां काली के सिगरेट पीने वाले विवादित पोस्टर को लेकर अयोध्या हनुमान गढ़ी मंदिर के महंत राजू दास ने फिल्म मेकर लीना मणिमेकलई को चेतावनी दी है. महंत राजू दास ने लीना मणिमेकलई के बारे में बयान देते हुए कहा कि, जो दुस्साहस फिल्म मेकर ने किया है, उसे माफ नहीं किया जा सकता है.
महंत ने दी फिल्म मेकर को धमकी
More Related News