महात्मा गांधी के परपोते ने देखी 'ऐ वतन मेरे वतन', सारा अली खान का काम देखकर कहा ये
AajTak
फिल्म 'ऐ वतन मेरे वतन' में सारा अली खान ने स्वतंत्रता सैनानी उषा मेहता का किरदार निभाया है. अब भारत के राष्ट्रपिता रहे महात्मा गांधी के परपोते तुषार गांधी ने 'ऐ वतन मेरे वतन' फिल्म को देखा और इसे लेकर ट्वीट किया है.
जब से फिल्म 'ऐ वतन मेरे वतन' आई है, तभी से सारा अली खान चर्चा में बनी हुई हैं. अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हुई इस फिल्म में सारा ने स्वतंत्रता सैनानी उषा मेहता का किरदार निभाया है. फिल्म को मिक्स रिएक्शन मिलने के बाद अब एक खास शख्स का रिएक्शन इसपर आया है. भारत के राष्ट्रपिता रहे महात्मा गांधी के परपोते तुषार गांधी ने 'ऐ वतन मेरे वतन' फिल्म को देखा और सारा अली खान की परफॉरमेंस की सराहना की है.
तुषार गांधी ने किया ट्वीट
माइक्रो ब्लॉगिंग साइट X पर पोस्ट लिखते हुए तुषार गांधी ने उषा मेहता को याद किया. उन्होंने लिखा, 'मैं उषा बेन मेहता को जानते हुए बड़ा हुआ हूं. उन्होंने मेरे यूथ में मुझे मेंटर किया था. मैंने भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान गुप्त कांग्रेस रेडियो चलाने के उनके कारनामों के किस्से सुने थे. ये सारी यादें मेरे मन में एक बार फिर जिंदा हो गईं, जब मैंने ऐ वतन मेरे वतन देखी. शुक्रिया सारा अली खान, उषा बेन को एक बार जिंदा करने के लिए.'
क्या है फिल्म की कहानी?
फिल्म 'ऐ वतन मेरे वतन' की कहानी 1942 के भारत छोड़ो आंदोलन के समय में सेट है. असल जिंदगी की घटनाओं पर आधारित ये फिल्म भारत की आजादी के स्ट्रगल में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले अनजाने हीरोज के बारे में बात करती है. इसमें लीड रोल सारा अली खान ने निभाया है. सारा, उषा मेहता के रोल में नजर आई हैं, जिनके अंडरग्राउंड रेडियो सिस्टम ने इस आंदोलन में बड़ी भूमिका निभाई थी.
सारा अली खान के अलावा इस फिल्म में सचिन खेड़ेकर, अभय वर्मा, स्पर्श श्रीवास्तव, एलेक्स ओ नील और आनंद तिवारी ने अहम रोल निभाए हैं. वहीं इमरान हाशमी फिल्म में कैमियो करते दिखे. डायरेक्टर कनन अय्यर ने इस फिल्म का निर्देशन किया है. वहीं इसे प्रोड्यूस करण जौहर ने धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले किया था. रिलीज के बाद 'ऐ वतन मेरे वतन' को मिक्स रिव्यू मिले थे. सोशल मीडिया पर सारा अली खान अपनी परफॉरमेंस के चलते ट्रोल्स का शिकार भी बनीं. वहीं फैंस को उनकी परफॉरमेंस खूब अच्छी लगी.
साहित्य के महाकुंभ 'साहित्य आजतक 2024' के दूसरे दिन मंच पर मौजूदगी रही मशहूर गायक जुस्त की. जहां उन्होंने 'मेरे घर आया एक चोर' सत्र में 'कल रात आया मेरे घर एक चोर...' जैसे हिट गानों की प्रस्तुति दी और की ढेर सारी बातें. बता दें कि ये 'साहित्य आजतक' का सातवां संस्करण है. और दिल्ली के ध्यान चंद स्टेडियम में आयोजित है.