मनोज मुंतशिर की असलियत आई सामने, कुमार विश्वास का डायलॉग चुराया, बोले महाभारत शो के युधिष्ठिर
AajTak
आदिपुरुष फिल्म को लेकर विवाद खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है. फिल्म के डायलॉग्स के बदलाव और टिकट के दाम कम हो जाने के बावजूद मेकर्स के प्रति जनता का गुस्सा शांत नहीं हुआ है.
महाभारत में युधिष्ठिर बने गजेंद्र चौहान 'आदिपुरुष' से खासे नाराज चल रहे हैं. गजेंद्र मानते हैं कि इस तरह की फिल्में देश की धार्मिक भावनाओं का माखौल उड़ाती हैं. आदिपुरुष और उसकी राइटिंग पर गजेंद्र हमसे बातचीत करते हैं.
आजतक डॉट इन से बातचीत के दौरान गजेंद्र कहते हैं, सबसे पहले मैं यही कहना चाहूंगा कि रामायण और महाभारत की कहानियां हमारे संस्कार और सभ्यता से जुड़ी हुई हैं. इस तरह से उनके साथ खिलवाड़ किसी को बर्दाश्त नहीं होना चाहिए. महाभारत और रामायण देखने की चीज नहीं है बल्कि यह तो सीखने की चीज है. एक विरासत के तौर पर हम आने वाली जनरेशन को यह देते जाते हैं. यह हमारे देश की धरोहर है, जिसे संभालकर रखना चाहिए. इससे कोई गलत मेसेज नहीं जाना चाहिए.
मैंने टिकट खरीदने के बावजूद नहीं देखी फिल्म गजेंद्र कहते हैं, मैंने इस फिल्म को देखने के लिए टिकट भी बुक कराई थी लेकिन पता नहीं क्यों मेरी आत्मा गवारा नहीं मान रही कि मैं इसे थिएटर में जाकर देखूं. दरअसल मैंने जो कुछ भी ट्रेलर, छोटे क्लिप्स में देख लिया है, वो सबकुछ जानने के बाद तो मुझे यही अहसास हुआ कि यह फिल्म उस लायक नहीं है. मैं अपनी मान्यता को बिलकुल भी खत्म नहीं करना चाहता हूं. मैं राम को प्रभु श्रीराम के रूप में ही देखना चाहता हूं. मैं तो मानता हूं कि जरूर इसके पीछे कोई गहरी साजिश है, वो हमारे आने वाली पीढ़ी को खराब करना चाहते हैं. मैं तो टी-सीरीज के भूषण जी को कहना चाहूंगा कि उनके पिताजी ने जो लिगेसी बढ़ाई है और जिस तरह धार्मिक भावनाओं का ख्याल रखा है, उन्हें तो इन सब चीजों का संजीदगी से ख्याल रखना चाहिए. आने वाले समय में ऐसी चीजों को बिलकुल भी वैल्यू नहीं देनी चाहिए.
ये सभी सजा के पात्र हैं डायलॉग्स के सुधार पर गजेंद्र कहते हैं, देखिए धनुष से तीर निकल चुका है. जो डैमेज होना था, वो तो हो गया. अब उसे कितना भी सुधार लें, वो बदलने वाला नहीं है. इससे कोई फायदा नहीं होगा. लोगों ने आदिपुरुष को सजा तो दे ही दी है. पहले दिन के कलेक्शन और आज के कलेक्शन में गिरावट देख लें. ये सजा के पात्र हैं, उन्हें सजा तो मिलनी ही चाहिए. बल्कि मैं तो सेंसर बोर्ड के डिसीजन से हैरान हूं. उनपर भी सवाल खड़ा किया जाना चाहिए. इस फिल्म को तो रिलीज ही नहीं किया जाना चाहिए था. पूरी फिल्म पर बैन होनी चाहिए. सरकार को तुरंत इस पर रोक लगा देना चाहिए.
मुंतशिर ने सोशल मीडिया के क्लिप्स से डायलॉग उठा लिए गजेंद्र आगे कहते हैं, मुझे लगता है कि मनोज मुंतशिर ने अज्ञानता का परिचय दिया है. उसे वाकई में कोई नॉलेज है नहीं. वो गीतकार है, उनसे संवाद लिखवा दिए हैं. जो वक्ता, राइटर्स के वीडियोज सोशल मीडिया पर चलते हैं न, वहीं से डायलॉग उठाकर मुंतशिर साहब ने फिल्म में जोड़ दिया है. कुमार विश्वास का डायलॉग है न 'तेरी लंका लगा दूंगा मैं'. इन सबको जोड़कर उसने ऐसा पेश करना शुरू किया है कि उसी ने सबकुछ लिखा है. अभी भी वो जिद्द पर अड़ा हुआ है. ये अंहकार किसी भी कलाकार के लिए सही नहीं है.
दिव्येंदु शर्मा, जिन्हें हम मुन्ना भैया के नाम से जानते हैं, ने हाल ही में अपनी नई फिल्म 'अग्नि' के बारे में बातचीत की और उन्होंने बताया कि उन्हें फायर फाइटर्स की भूमिका निभाने में कितनी चुनौतियाँ आईं. उन्होंने अपने प्रशंसकों के लिए अपने प्रसिद्ध किरदार मुन्ना भैया के कुछ डायलॉग भी दोहराए. दिवेंदु ने अपने अभिनय करियर के बारे में भी बात की और उन्होंने बताया कि वे एक नए रोल के लिए अपनी दाढ़ी और बाल बढ़ा रहे हैं और कॉमेडी करना उन्हें बहुत मुश्किल लगता है. उन्होंने यह भी बताया कि उन्हें अपने रोल्स के लिए तैयारी करने में कितना समय लगता है. देखिए इस बातचीत का पूरा वीडियो.
यूनुस खान रेडियो का जाना-पहचाना नाम हैं. उन्होंने पिछले ढाई दशकों से विवध भारती के लिए सैकड़ों हस्तियों के इंटरव्यू किए हैं. रेडियो के लिए सिनेमा और संगीत प्रोग्राम लिखे हैं. 3 दशकों से सिनेमा के बारे यूनुस में लिख रहे हैं. सेशन के दौरान मॉडरेटर आशुतोष से बातचीत में यूनुस ने बताया कि संगीत से उनका लगाव कैसे हुआ.
राजधानी दिल्ली के मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में साहित्य आजतक कार्यक्रम की शुरुआत हो गई है. साहित्य का मेला तीन दिनों के लिए लगा है. शनिवार को साहित्य का दूसरा दिन है. 'बॉलीवुड बायोग्राफ़ीज' सत्र में यूनुस खान (लेखक) और सहर जमान (लेखिका) शामिल हुए. इस सत्र को आशुतोष चतुर्वेदी ने होस्ट किया है. देखें वीडियो.
राजधानी दिल्ली के मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में साहित्य आजतक कार्यक्रम की शुरुआत हो गई है. साहित्य का मेला तीन दिनों के लिए लगा है. शनिवार को साहित्य का दूसरा दिन है. 'तू जो मेरे सुर में सुर मिला ले...' सत्र में सिंगर हेमलता और लेखक अरविंद यादव शामिल हुए. इस सत्र को आशुतोष चतुर्वेदी ने होस्ट किया है. देखें वीडियो.
राजधानी दिल्ली के मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में साहित्य आजतक कार्यक्रम की शुरुआत हो गई है. साहित्य का मेला तीन दिनों के लिए लगा है. शनिवार को साहित्य का दूसरा दिन है. दिल्ली की बेटी और मुंबई की सुपरस्टार कुशा कपिला ने साहित्य आज तक में शिरकत की. इस दौरान उन्होंने पनी जीवन यात्रा, सपनों, चुनौतियों और सफलताओं को साझा किया.
राजधानी दिल्ली के मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में साहित्य आजतक कार्यक्रम की शुरुआत हो गई है. साहित्य का मेला तीन दिनों के लिए लगा है. शनिवार को साहित्य का दूसरा दिन है. 'अध्यात्म और अभिनय' के सत्र में लेखक और एक्टर अखिलेंद्र मिश्रा शामिल हुए. अखिलेंद्र ने अभिनय की दुनिया में उत्कृष्टता के लिए अध्यात्म का महत्व समझाया है. देखें वीडियो.
साहित्य के महाकुंभ 'साहित्य आजतक 2024' के दूसरे दिन मंच पर मौजूदगी रही मशहूर गायक जुस्त की. जहां उन्होंने 'मेरे घर आया एक चोर' सत्र में 'कल रात आया मेरे घर एक चोर...' जैसे हिट गानों की प्रस्तुति दी और की ढेर सारी बातें. बता दें कि ये 'साहित्य आजतक' का सातवां संस्करण है. और दिल्ली के ध्यान चंद स्टेडियम में आयोजित है.