'भूल भुलैया 2' की सक्सेस के बाद Kartik Aaryan ने बढ़ाई फीस, ऐसी हो रही चर्चा!
AajTak
कार्तिक आर्यन की फिल्म 'भूल भुलैया 2' जबसे बॉक्स ऑफिस पर हिट हुई है, उन्होंने अपनी फीस में इजाफा कर डाला है. जो भी फिल््मेकर उनके पास कोई नया प्रोजेक्ट लेकर जा रहा है, वह अपनी फीस बढ़ाकर ही उन्हें बता रहे हैं.
बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन ने अपनी जगह टॉप सितारों में बना ली है. एक दशक के करियर में कार्तिक आर्यन बड़े स्टार बन गए हैं. एक के बाद एक हिट फिल्म देकर कार्तिक आर्यन की वाहवाही है. हर फिल्म के हिट होने के साथ इन्होंने अपनी फीस में भी इजाफा ही किया है. इस समय बॉक्स ऑफिस पर हर फिल्म फ्लॉप होती ही नगजर आ रही है. किसी भी फिल्म की कहानी में कुछ खास दम नजर नहीं आ रहा, लेकिन कार्तिक आर्यन का चार्म अभी भी बना हुआ है. इनके सितारे बुलंदियों पर हैं. ए-लिस्ट एक्टर्स की फिल्मों के ऊपर कार्तिक आर्यन की फिल्म कमाल कर रही हैं.
कार्तिक ने बढ़ाई फीस? कुछ समय पहले कार्तिक आर्यन की फिल्म 'भूल भुलैया 2' रिलीज हुई थी. बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने खूब कमाई की. एक बार सेट किया. लेकिन अब लगता है कि कार्तिक आर्यन पर फिल्म की सक्सेस का जुनून सवार हो गया है. टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, एक न्यूज पोर्टल का कहना है कि कार्तिक आर्यन ने अपनी फीस बढ़ा ली है. फिल्ममेकर्स के लिए कार्तिक आर्यन अब एक महंगे सितारों में से एक हैं. मिड-डे के मुताबिक, कार्तिक आर्यन के स्टारडम ने ही 'भूल भुलैया 2' को हिट किया है. इसलिए कार्तिक आर्यन फिल्ममेकर्स से भारी-भरकम फीस की डिमांड कर रहे हैं. जो भी फिल्ममेकर उनके पास कोई नया प्रोजेक्ट लेकर आ रहा है, कार्तिक आर्यन उससे काफी फीस चार्ज कर रहे हैं.
हालांकि, कार्तिक आर्यन की ओर से कहना है कि 'भूल भुलैया 2' की सक्सेस के बावजूद उन्होंने अपनी फीस नहीं बढ़ाई है. इसके अलावा एक न्यूज पोर्टल का यह भी कहना है कि कार्तिक आर्यन ने 'फ्रेडी' फिल्म के मेकर्स से डिमांड की है कि वे इस फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज करें. कार्तिक आर्यन का मानना है कि कहीं यह फिल्म उनके 'भूल भुलैया 2' के बॉक्स ऑफिस पर खराब असर न डाले जो उन्होंने मेनटेन किया है. फिल्म का निर्देशन अनीस बज्मी ने संभाला है. यह एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है. इसके अलावा कार्तिक आर्यन के पास 'शहजादा' फिल्म है जो थिएटर्स में रिलीज होनी तय हुई है. यह अल्लू अर्जुन की तेलुगू ड्रामा फिल्म 'Ala Vaikunthapuramaloo' की हिंदी रीमेक फिल्म है. यह फिल्म तेलुगू इंडस्ट्री में साल 2020 में रिलीज हुई थी.
ई-टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, अल्लू अर्जुन की तेलुगू फिल्म Ala Vaikunthapuramaloo के हिंदी रीमेक को अभी के लिए होल्ड पर डाल दिया गया है. दरअसल, अल्लू अरविंद को प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला और अनिल ठडानी का इस फिल्म में इंटरफेरेंस पसंद नहीं आ रहा है. वहीं, कार्तिक आर्यन और कृति सेनन की फिल्म 'शहजादा' साल 2023 में रिलीज होनी तय हो रही है. इसके अलावा कार्तिक आर्यन के पास 'कैप्टन अमेरिका', 'सत्यप्रेम की कथा' फिल्में हैं, जिनपर उन्हें अभी काम शुरू करना है.
साहित्य के महाकुंभ 'साहित्य आजतक 2024' के दूसरे दिन मंच पर मौजूदगी रही मशहूर गायक जुस्त की. जहां उन्होंने 'मेरे घर आया एक चोर' सत्र में 'कल रात आया मेरे घर एक चोर...' जैसे हिट गानों की प्रस्तुति दी और की ढेर सारी बातें. बता दें कि ये 'साहित्य आजतक' का सातवां संस्करण है. और दिल्ली के ध्यान चंद स्टेडियम में आयोजित है.