
भारत और पाकिस्तान के बीच पिछले 14 वर्षों के ये हैं सबसे यादगार मुकाबले
AajTak
24 अक्टूबर को होने वाले इस ब्लॉकबस्टर मुकाबले का सबको बेसब्री से इंतजार है. लेकिन उससे पहले आईसीसी इवेंट्स में भारत और पाकिस्तान के बीच हुए 5 आइकॉनिक मैचों पर नजर डालते हैं.
क्रिकेट के मैदान पर भारत और पाकिस्तान के बीच प्रतिद्वंद्विता किसी छिपी नहीं है. जब ये दो पड़ोसी आईसीसी इवेंट्स में एक-दूसरे का सामना करती हैं, तो बहुत कुछ दांव पर लगा रहता है. दोनों टीमों के फैंस हर हाल में अपनी टीम को जीतते देखना चाहते हैं. अब एक बार फिर से भारत और पाकिस्तान की टीमें टी20 वर्ल्ड कप 2021 में आमने-सामने होने जा रही हैं. 2019 के वनडे विश्व के बाद दोनों टीमों की यह पहली मुलाकात होगी. (Photo-Getty Images) 24 अक्टूबर को होने वाले इस ब्लॉकबस्टर मुकाबले का सबको बेसब्री से इंतजार है. लेकिन उससे पहले आईसीसी इवेंट्स में भारत और पाकिस्तान के बीच हुए 5 आइकॉनिक मैचों पर नजर डालते हैं. (Photo-Getty Images) वनडे विश्व कप 2011 (सेमीफाइनल)
चैम्पियंस ट्रॉफी जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी स्वदेश लौट आए हैं. कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस मुंबई, गौतम गंभीर और हर्षित राणा दिल्ली, वरुण चक्रवर्ती और रविंद्र जडेजा चेन्नई, अक्षर पटेल अहमदाबाद पहुंचे. हर जगह फैंस ने खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया. एयरपोर्ट के बाहर फैंस का जमावड़ा देखने को मिला. देखें Video.

इंदौर के महू में टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी जीत का जश्न हिंसा में बदल गया. जामा मस्जिद के पास से निकले जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हुई, जिसमें पत्थरबाजी और आगजनी की घटनाएं शामिल थीं. कई दुकानें और वाहन जला दिए गए. पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किया. अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.