भारतीय कंपनियों के लिए अमेरिका में कानूनी अड़चनें... भारत में भी पर्दे के पीछे से खेल, अब US को भी बदलना होगा!
AajTak
भारत ने दुनियाभर के देशों के लिए अपने बाजार खोल दिए हैं. पिछले कुछ वर्षों में भारत ने Ease Of Doing Business पर तेजी से काम किया है. लेकिन जिस तरह से भारत ने अमेरिका के लिए दरवाजे खोले हैं, उसके बदले अभी भी भारतीय कारोबारियों को अमेरिकी बाजारों में आसानी से एंट्री नहीं मिल पाती है.
जिस तेजी से भारत के चीन के साथ कारोबारी रिश्ते बिगड़े हैं. उसी रफ्तार से अमेरिका के साथ ये बेहतर हुए हैं. इसी का नतीजा है कि आज भारत और अमेरिका सबसे बड़े कारोबारी पार्टनर हैं. वित्त वर्ष 2022-23 में अमेरिका भारत का सबसे बड़ा कारोबारी भागीदार रहा. दोनों देशों के बीच इस दौरान 128.55 अरब डॉलर का व्यापार हुआ है. इस मामले में चीन दूसरे नंबर पर खिसक गया है.
कहा जा रहा है कि अमेरिका और भारत ने मिलकर खासकर कारोबारी रिश्ते को सुधारने की कोशिश की है. जिससे दोनों देशों के बीच व्यापार में इजाफा देखने को मिला है. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर अमेरिका के दौरे पर हैं. प्रधानमंत्री के इस यात्रा के दौरान कई अहम समझौते होने की उम्मीद है, खासकर व्यापार और रक्षा क्षेत्र में.
दरअसल, भारत ने दुनियाभर के देशों के लिए अपने बाजार खोल दिए हैं. पिछले कुछ वर्षों में भारत ने Ease Of Doing Business पर तेजी से काम किया है. सरकार का सिंगल विंडो क्लीयरेंस, जमीन अधिग्रहण में आसानी, डिजिटल सिस्टम को बेहतर बनाने पर फोकस रहा है, ताकि विदेशी कंपनियां भारत में निवेश के लिए आकर्षित हों.
भारत ने खोल दिए सभी के लिए अपने बाजार
लेकिन क्या दूसरे देशों में भी भारत के लिए इसी तरह से व्यापार के लिए दरवाजे खोले गए हैं, जहां भारतीय उद्योग जगत की पहुंच आसान हो और भारतीय उद्योगपति अपने कारोबार को विस्तार दे सकें. उदाहरण के तौर पर हम आज अमेरिका की ही बात करते हैं. क्योंकि कहा जा रहा है कि कारोबार को लेकर अमेरिका और भारत के बीच द्विपक्षीय रिश्ते बेहतर हुए हैं.
लेकिन जिस तरह से भारत ने अमेरिका के लिए दरवाजे खोले हैं, उसके बदले अभी भी भारतीय कारोबारियों को अमेरिकी बाजारों में आसानी से एंट्री नहीं मिल पाती है, फिर सवाल उठता है कि क्या अब अमेरिका को भी Ease Of Doing Business पर काम करना चाहिए.
Petrol-Diesel Prices Today: घटने लगे कच्चे तेल के दाम, जानें पेट्रोल-डीजल के रेट पर आज क्या है अपडेट
Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में ब्रेंट क्रूड 76.12 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 73.33 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज 07, जनवरी, 2025 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.