बड़े स्टार्स की फिल्मों से बेहतर कमाई लेकर आया CGI किरदार, 'मुंज्या' का फर्स्ट वीकेंड रहा दमदार
AajTak
हॉरर यूनिवर्स की नई फिल्म का प्रेत, मुंज्या, एक CGI किरदार है. 30 करोड़ के बजट में बनी, 1600 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई फिल्म का, वीकेंड में 20 करोड़ कमा लेना एक बड़ा कमाल है. बॉक्स ऑफिस पर इस तरह का शानदार ,कई नामी बॉलीवुड स्टार्स की चर्चित फिल्मों को नहीं मिला.
दिनेश विजन के हॉरर-यूनिवर्स में नए प्रेत 'मुंज्या' की एंट्री धमाकेदार तरीके से हुई है. 'स्त्री' जैसी जोरदार ब्लॉकबस्टर से शुरू हुआ ये यूनिवर्स दमदार तरीके से आगे बढ़ता नजर आ रहा है. 'भेड़िया' की कामयाबी के बाद अब इस हॉरर यूनिवर्स में एक और कामयाब फिल्म जुड़ने जा रही है.
शुक्रवार को थिएटर्स में रिलीज हुई अभय वर्मा और शरवरी वाघ स्टारर 'मुंज्या' ने पहले ही दिन से बॉक्स ऑफिस पर जोरदार शुरुआत की. अब फिल्म ने थिएटर्स में पहला वीकेंड बिता लिया है और ये बॉक्स ऑफिस पर बड़ी कामयाबी के लिए तैयार नजर आ रही है.
'मुंज्या' की ठोस शुरुआत आदित्य सरपोतदार के डायरेक्शन में बनी 'मुंज्या' के टीजर-ट्रेलर ने जनता को इम्प्रेस जरूर किया था. लेकिन रिपोर्ट्स के हिसाब से, करीब 30 करोड़ के बजट में बनी ये फिल्म इस कदर कमाई करने वाली है ये किसी ने नहीं सोचा होगा.
करीब 1600 स्क्रीन्स की छोटी रिलीज के साथ आई 'मुंज्या' ने पहले ही दिन 4.21 करोड़ रुपये का कलेक्शन करने सरप्राइज कर दिया. फिल्म ने इससे भी बड़ा कमाल शनिवार को किया और 80% के करीब जंप के साथ 7.40 करोड़ कमा डाले. पॉजिटिव रिव्यूज और जनता के वर्ड ऑफ माउथ ने रविवार को भी फिल्म की कमाई बढ़ाई. तीसरे दिन 'मुंज्या' का कलेक्शन 8.43 करोड़ रहा. पहले वीकेंड में फिल्म ने 20 करोड़ रुपये से ज्यादा कलेक्शन कर डाला है.
बड़े स्टार्स को टक्कर दे रहा CGI स्टार हॉरर यूनिवर्स की नई फिल्म का प्रेत, मुंज्या, एक CGI किरदार है. 30 करोड़ के बजट में बनी, 1600 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई फिल्म का, वीकेंड में 20 करोड़ कमा लेना एक बड़ा कमाल है. बॉक्स ऑफिस पर इस तरह का शानदार रन,कई नामी बॉलीवुड स्टार्स की चर्चित फिल्मों को नहीं मिला.
250 करोड़ के रिपोर्टेड बजट वाली, बॉलीवुड स्टार अजय देवगन की फिल्म 'मैदान' 2500 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई थी. इस फिल्म ने पहले वीकेंड में 19.5 करोड़ का कलेक्शन किया था. सिद्धार्थ मल्होत्रा की एक्शन-थ्रिलर 'योद्धा' ने फर्स्ट वीकेंड में 15 करोड़ से भी कम कमाई की. राजकुमार राव की दो हिट फिल्मों को देखें तो जहां 'मिस्टर एंड मिसेज माही' का ओपनिंग वीकेंड 17 करोड़ का रहा, वहीं 'श्रीकांत' ने बॉक्स ऑफिस पर 12 करोड़ कमाए थे.
यूनुस खान रेडियो का जाना-पहचाना नाम हैं. उन्होंने पिछले ढाई दशकों से विवध भारती के लिए सैकड़ों हस्तियों के इंटरव्यू किए हैं. रेडियो के लिए सिनेमा और संगीत प्रोग्राम लिखे हैं. 3 दशकों से सिनेमा के बारे यूनुस में लिख रहे हैं. सेशन के दौरान मॉडरेटर आशुतोष से बातचीत में यूनुस ने बताया कि संगीत से उनका लगाव कैसे हुआ.
राजधानी दिल्ली के मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में साहित्य आजतक कार्यक्रम की शुरुआत हो गई है. साहित्य का मेला तीन दिनों के लिए लगा है. शनिवार को साहित्य का दूसरा दिन है. 'बॉलीवुड बायोग्राफ़ीज' सत्र में यूनुस खान (लेखक) और सहर जमान (लेखिका) शामिल हुए. इस सत्र को आशुतोष चतुर्वेदी ने होस्ट किया है. देखें वीडियो.
राजधानी दिल्ली के मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में साहित्य आजतक कार्यक्रम की शुरुआत हो गई है. साहित्य का मेला तीन दिनों के लिए लगा है. शनिवार को साहित्य का दूसरा दिन है. 'तू जो मेरे सुर में सुर मिला ले...' सत्र में सिंगर हेमलता और लेखक अरविंद यादव शामिल हुए. इस सत्र को आशुतोष चतुर्वेदी ने होस्ट किया है. देखें वीडियो.
राजधानी दिल्ली के मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में साहित्य आजतक कार्यक्रम की शुरुआत हो गई है. साहित्य का मेला तीन दिनों के लिए लगा है. शनिवार को साहित्य का दूसरा दिन है. दिल्ली की बेटी और मुंबई की सुपरस्टार कुशा कपिला ने साहित्य आज तक में शिरकत की. इस दौरान उन्होंने पनी जीवन यात्रा, सपनों, चुनौतियों और सफलताओं को साझा किया.
राजधानी दिल्ली के मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में साहित्य आजतक कार्यक्रम की शुरुआत हो गई है. साहित्य का मेला तीन दिनों के लिए लगा है. शनिवार को साहित्य का दूसरा दिन है. 'अध्यात्म और अभिनय' के सत्र में लेखक और एक्टर अखिलेंद्र मिश्रा शामिल हुए. अखिलेंद्र ने अभिनय की दुनिया में उत्कृष्टता के लिए अध्यात्म का महत्व समझाया है. देखें वीडियो.
साहित्य के महाकुंभ 'साहित्य आजतक 2024' के दूसरे दिन मंच पर मौजूदगी रही मशहूर गायक जुस्त की. जहां उन्होंने 'मेरे घर आया एक चोर' सत्र में 'कल रात आया मेरे घर एक चोर...' जैसे हिट गानों की प्रस्तुति दी और की ढेर सारी बातें. बता दें कि ये 'साहित्य आजतक' का सातवां संस्करण है. और दिल्ली के ध्यान चंद स्टेडियम में आयोजित है.