ब्रेस्ट फीडिंग करते वक्त बीयर पी रही थी महिला, इंटरनेट पर आई तस्वीर तो शुरू हुई बहस
AajTak
एक चेक महिला, ओल्गा वलचिंस्का, ने हाल ही में LinkedIn पर एक तस्वीर शेयर की, जिसने सोशल मीडिया पर हंगामा मचा दिया. इस फोटो में वह बीच पर बैठी हुई हैं, एक हाथ में बियर की बोतल पकड़े और दूसरे हाथ से अपने बच्चे को दूध पिलाते हुए नजर आ रही हैं.
एक चेक महिला, ओल्गा वलचिंस्का, ने हाल ही में LinkedIn पर एक तस्वीर शेयर की, जिसने सोशल मीडिया पर हंगामा मचा दिया. इस फोटो में वह बीच पर बैठी हुई हैं, एक हाथ में बियर की बोतल पकड़े और दूसरे हाथ से अपने बच्चे को दूध पिलाते हुए नजर आ रही हैं.
ओल्गा ने बताया कि यह तस्वीर 10 साल पहले थाईलैंड में ली गई थी. उन्होंने LinkedIn पर इसे इसलिए पोस्ट किया, क्योंकि वह पहली बार बच्चों के बिना छुट्टियां मनाने जा रही हैं.
ओल्गा ने अपने पोस्ट में लिखा कि पिछले 12 सालों में उन्होंने 18 महीने गर्भवती रहने और 71 महीने तक बच्चों को दूध पिलाने में बिताए. अब वह फरवरी में अपने पहले सोलो वेकेशन के लिए जा रही हैं और इस दौरान अपनी किताब लिखने की योजना बना रही हैं.
Reddit पर छिड़ी बहस
ओल्गा की इस तस्वीर ने Reddit पर तहलका मचा दिया. 'LinkedIn Lunatics' नाम के एक फोरम में इस पोस्ट का स्क्रीनशॉट वायरल हो गया, जिसे 5,000 से ज्यादा अपवोट मिल चुके हैं.
देखें पोस्ट
HMD New Smartphone: HMD ने अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है, जो बजट रेंज में आता है. कंपनी ने इस फोन को फिलहाल भारत में लॉन्च नहीं किया है. ये फोन एंट्री लेवल यूजर्स के लिए हैं, जो 4000mAh की बैटरी के साथ आता है. फोन Android 14 Go Edition पर काम करता है. इसमें 8MP का रियर कैमरा दिया गया है. आइए जानते हैं इसकी डिटेल्स.