ब्रिटेन: McDonald's में वेज खा रहा था शख्स, खाने से निकला पोर्क!
AajTak
कोई व्यक्ति जो शाकाहारी हो और अचानक उसके खाने से मांस निकल पड़े तो सोचिए उसका क्या रिएक्शन होगा? ऐसा ही एक मामला सामने आया है. शख्स को लगा कि जो उसने खाया टमाटर का टुकड़ा है, पर असल में वो ...
Bacon in his vegan burger: एक 37 साल का शख्स उस समय चौंक गया, जब वह McDonald's के रेस्टोरेंट में एक वेज आइटम खा रहा था, लेकिन इस वेज आइटम से पॉर्क का मांस निकला.
ये मामला ब्रिटेन का है. शख्स के नाम की जानकारी जाहिर नहीं की गई है. वह Great Barr का रहने वाला है.
37 साल का ये शख्स Sutton Coldfield में मौजूद McDonald's की Lower Parade ब्रांच में 13 अप्रैल को सुबह साढ़े 11 बजे कुछ खाने के लिए गया था.
Birmingham Live की रिपोर्ट के मुताबिक, इस दौरान उसने मैक्डोनाल्ड की ऐप से मैक्प्लांट बर्गर ऑर्डर किया. जब उसने इसे खाना शुरू किया तो पहले उसे मांस के टुकड़े टमाटर के टुकड़े की तरह लगे. इसके बाद शख्स को इस बात का अंदेशा हो गया कि ये वाकई में क्या है? फिर वह बर्गर को लेकर काउंटर के पास गए और शिकायत की. इस दौरान शख्स अपने क्लाइंट के साथ मौजूद था.
फिर मैक्डोनाल्ड ने मांगी माफी जैसे ही ये शख्स मैक्डोनाल्ड के काउंटर के पास गया, तो वहां मौजूद कस्टमर सर्विस से जुड़े लोगों ने उनसे इस घटना के लिए माफी मांगी.
2 साल पहले ही शाकाहारी बना शख्स जिस शख्स के साथ ये कांड हुआ, उसने बताया कि वह पिछले 11 साल से मछली तो खा रहा था लेकिन कभी और किसी तरह का मांस नहीं खाया. दो साल पहले ही वह शाकाहारी बना है. शख्स ने कहा,' उम्मीद है कि अब ऐसा दोबारा कभी नहीं होगा.'
इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग (ISPL) के मैच में फाल्कन राइजर्स हैदराबाद और केवीएन बैंगलोर स्ट्राइकर्स के बीच हुए एक मैच का क्लिप वायरल हो रहा है. इस मैच में कुछ ऐसा हुआ जिसे देखकर लोग हैरान रह गए. मैच के दौरान फाल्कन राइजर्स के बल्लेबाज विश्वजीत ठाकुर ने एक जोरदार शॉट मारा जो पहली नजर में चार रन के लिए जा रहा था. लेकिन बैंगलोर के फील्डर ने बाउंड्री के पास शानदार छलांग लगाकर गेंद को रोक लिया, जिससे चार रन का बचाव हुआ.
Samsung ने हाल ही में Galaxy S25 Ultra लॉन्च किया है. इस फोन में AI से जुड़े कई दिलचस्प फीचर्स दिए गए हैं. परफॉर्मेंस से लेकर AI फीचर्स पर कंपनी ने बड़े दावे भी किए हैं. रिव्यू में हमने जानने की कोशिश की है कि दावों पर कितना खरा उतरता है ये फोन. 200 मेगापिक्सल के साथ इस बार 50MP का नया अल्ट्रावाइड लेंस भी है. ये कैसा परफॉर्म करता है, आइए जानते हैं इस वीडियो में.