बेटे के 18वें जन्मदिन पर मां ने दिया ऐसा सरप्राइज, मेहमानों के सामने मुंह छुपाने लगा लड़का!
AajTak
एक महिला ने अपने 18 वर्षीय बेटे के जन्मदिन पर ऐसा गिफ्ट दिया कि वो शर्म से पानी-पानी हो गया. दरअसल, मां ने बेटे के बर्थडे पर एक स्ट्रिपर (एडल्ट डांसर) को बुला लिया, जिसे देखते ही लड़का झेंप गया. वो मेहमानों के सामने इधर-उधर देखने लगा.
एक महिला ने अपने बेटे के 18वें जन्मदिन पर ऐसी हरकत कर दी कि लड़का शर्म से लाल हो गया. महिला ने घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया. वीडियो सामने आने के बाद यूजर्स इस पर तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं. किसी ने इसे गलत बताया तो किसी ने इसको 'ओपन कल्चर' का नाम दिया. कई लोगों ने महिला का समर्थन भी किया. आइए जानते हैं पूरा मामला...
डेली स्टार की रिपोर्ट के मुताबिक, घटना मेक्सिको के Nuevo Leon की है. जहां एक महिला ने अपने 18 वर्षीय बेटे के जन्मदिन पर ऐसा गिफ्ट दिया कि वो शर्म से पानी-पानी हो गया. दरअसल, मां ने बेटे के बर्थडे पर एक स्ट्रिपर (एडल्ट डांसर) को बुला लिया.
वीडियो में दिखाया गया कि कैसे एक महिला अपने हाथों में बर्थडे का केक लेकर खड़ी है. लड़का दूसरे कमरे में बैठा है, वह उसे सरप्राइज देने जा रही थी. कमरे में एंटर करते ही महिला लड़के की आंखे बंद कर देती है. जैसे ही लड़के की आंख खुलती है, उसके सामने एक स्ट्रिपर, शॉर्ट ड्रेस में खड़ी होती है.
स्ट्रिपर को देखकर लड़का झेंप जाता और इधर-उधर देखने लगता है. वह मेहमानों के सामने अपना मुंह छिपाने लगता है. इसके बाद महिला हंसते हुए कमरे से बाहर निकल जाती है और स्ट्रिपर, लड़के की गोद में बैठकर अश्लील डांस करने लगती है. घटना का वीडियो सामने आने के बाद बवाल मचा तो महिला ने इसे अपने अकाउंट से डिलीट कर दिया. तब तक इसे 23 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके थे.
कई लोगों ने कमेंट कर इसपर तीखी प्रतिक्रिया दी. एक यूजर ने कहा- महिला को रिश्ते की गरिमा बनाए रखनी चाहिए. दूसरे ने लिखा- वीडियो बेहद शर्मिंदा करने वाला था. तीसरे ने कहा- ओपन कल्चर के नाम पर कुछ तो मर्यादा दिखानी चाहिए. हालांकि, कुछ यूजर्स ने यह भी कहा कि जब बच्चे 18 साल के हो जाएं तो मां-बाप को उन्हें अपना दोस्त बना लेना चाहिए.
अमेरिका ने सोमालिया में आतंकवादी संगठन ISIS के ठिकानों पर जोरदार हवाई हमले किए. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के निर्देश पर अमेरिकी सेना ने यह एयरस्ट्राइक की, जिसमें कई आतंकवादी ठिकानों को निशाना बनाया गया. ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रूथ सोशल पर यह जानकारी शेयर की. ट्रंप ने कहा अमेरिका ISIS के आतंकवादियों को समाप्त करने के लिए प्रतिबद्ध है.
इस होटल का नाम है बुर्ज अल अरब. दुबई के जुमेराह बीच पर स्थित है. चारों तरफ नीले, साफ समुद्री पानी से घिरा हुआ है. यह होटल एक कृत्रिम द्वीप पर बना है.इसकी नींव समुद्र के अंदर 148 फीट (लगभग 45 मीटर) तक जाती है.इसकी शानदार लोकेशन और अनोखा डिजाइन इसे दुनिया के सबसे खूबसूरत और आइकॉनिक होटलों में शामिल करता है.
Surya Rajyog: सनातन धर्म में ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक सूर्य को व्यक्ति की आत्मा माना जाता है. जब सूर्य कुंडली में मजबूत होता है तो व्यक्ति का स्वयं पर आत्मविश्वास बढ़ता है. इसके साथ उस व्यक्ति को राज योग की प्राप्ति होती है. वहीं, कुंडली में सूर्य के कमजोर होने से व्यक्ति के जीवन में विभिन्न प्रकार के समस्याएं आ जाती हैं.
बढ़ती उम्र को कम करना हर किसी की ख्वाहिश होती है. डिप्रेशन और डिमेंशिया आज की लाइफस्टाइल में सेहत के नए खतरे हैं और Precision Medicine एक नई उम्मीद है. इन तमाम अहम मुद्दों पर आजतक संवाददाता स्नेहा मोरदानी ने लंदन के नामी डाक्टर क्षितिज कपूर से बात की, जो किंग्स कॉलेज लंदन के प्रिंसिपल और प्रेसिडेंट हैं. देखें वीडियो.