![बेटा बना ट्रांसजेंडर, अफगानी मूल के बड़े लेखक बोले- मेरे लिए गर्व की बात](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2022/07/13/1220626-khaled-hosseini.jpg)
बेटा बना ट्रांसजेंडर, अफगानी मूल के बड़े लेखक बोले- मेरे लिए गर्व की बात
Zee News
खालिद हुसैनी के इस ट्वीट की सोशल मीडिया पर तारीफ की जा रही है. जहां एक तरफ दुनिया में ट्रांसजेंडर लोगों के साथ बेहतर व्यवहार न करने के कई प्रमाण मिलते हैं वहीं खालिद ने अपने बेटे के फैसले को सही ठहराया है.
वाशिंगटन. अफगानिस्तान मूल के बड़े अमेरिकी लेखक खालिद हुसैनी ने ट्विटर पर बताया है कि उनके बेटे हारिस ने अपना जेंडर चेंज करवाया है. अपने बेटे को 'बेटी' कहकर संबोधित करते हुए खालिद ने लिखा है कि यह उनके लिए गर्व की बात है. खालिद ने ट्वीट किया है- कल मेरी बेटी हारिस एक ट्रांसजेंडर के रूप में सामने आई. मुझे इससे ज्यादा गर्व उस पर पहले कभी नहीं हुआ. उसने हमारे परिवार को साहस और सच्चाई के बारे में बहुत कुछ सिखाया है. मैं जानता हूं कि यह प्रक्रिया उसके लिए बेहद तकलीफदायक है. वह ट्रांस लोगों के खिलाफ होने वाली क्रूरता के प्रति संवेदनशील है लेकिन वह बेहद मजबूत और निर्भीक है. Yesterday, my daughter Haris came out as transgender.
खालिद हुसैनी के इस ट्वीट की सोशल मीडिया पर तारीफ की जा रही है. जहां एक तरफ दुनिया में ट्रांसजेंडर लोगों के साथ बेहतर व्यवहार न करने के कई प्रमाण मिलते हैं वहीं खालिद ने अपने बेटे के फैसले को सही ठहराया है. बता दें कि अफगानी मूल के खालिद दुनिया के बड़े लेखकों में शुमार किए जाते हैं. साल 2003 में आई उनकी पहली किताब 'द काइट रनर' ( The Kite Runner) दुनियाभर में चर्चित हुई थी.