
बुमराह और रोहित विजडन के ‘Cricketers of the Year’ चुने गए 5 खिलाड़ियों में
AajTak
विजडन के 2022 अंक में ‘वर्ष के क्रिकेटर’ चुने गए पांच खिलाड़ियों में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को रखा गया है.
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को विजडन के 2022 अंक में ‘वर्ष के क्रिकेटर’ चुने गए 5 खिलाड़ियों में रखा गया है. इनके अलावा न्यूजीलैंड के डेवोन कॉन्वे, इंग्लैंड के तेज गेंदबाज ओली रॉबिन्सन और दक्षिण अफ्रीका की महिला क्रिकेटर डेन वान नीकर्क के भी नाम हैं.
इंग्लैंड के जे रूट को वर्ष का अग्रणी क्रिकेटर चुना गया, जबकि दक्षिण अफ्रीकी महिला टीम की बल्लेबाज लिजेले ली को अग्रणी महिला क्रिकेटर चुना गया है. पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान को वर्ष का टी20 क्रिकेटर चुना गया.
बुमराह ने पिछले सत्र में इंग्लैंड दौरे पर शानदार प्रदर्शन किया था. उन्होंने ओवल पर शानदार स्पेल डालकर टीम को 2-1 से बढ़त दिलाई.
वहीं, रोहित ने चार टेस्ट में 52.57 की औसत से 368 रन बनाए. उन्होंने ओवल पर 127 रनों की पारी खेली. रूट ने पिछले कैलेंडर वर्ष में 1708 रन बनाए जो क्रिकेट के इतिहास में एक वर्ष में तीसरा सर्वाधिक टेस्ट रन का रिकॉर्ड है.
ली ने 2021 में वनडे क्रिकेट में 90 से ऊपर की औसत से रन बनाए, जिसमें भारत के खिलाफ सीरीज में चार पारियों में 288 रन शामिल हैं. रिजवान ने 2021 में 27 टी20 में 1329 रन बनाए, जिसमें एक शतक और 11 अर्धशतक शामिल हैं.

चैम्पियंस ट्रॉफी जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी स्वदेश लौट आए हैं. कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस मुंबई, गौतम गंभीर और हर्षित राणा दिल्ली, वरुण चक्रवर्ती और रविंद्र जडेजा चेन्नई, अक्षर पटेल अहमदाबाद पहुंचे. हर जगह फैंस ने खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया. एयरपोर्ट के बाहर फैंस का जमावड़ा देखने को मिला. देखें Video.

इंदौर के महू में टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी जीत का जश्न हिंसा में बदल गया. जामा मस्जिद के पास से निकले जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हुई, जिसमें पत्थरबाजी और आगजनी की घटनाएं शामिल थीं. कई दुकानें और वाहन जला दिए गए. पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किया. अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.