बीवी को फूटी कौड़ी नहीं दूंगा..., Divorce से पहले शख्स ने अपने ही करोड़ों के घर में लगाई आग
AajTak
हाल में यूके के सैंडविच से तलाक से जुड़ा जो मामला सामने आया वह हैरान करने वाला है. इसे जानकर आप भी कहेंगे कि कोई किसी से इतनी नफरत कैसे कर सकता है? यहां ब्रिटिश करोड़पति और प्रोफेश्नल गोल्फर फ्रांसिस मैकगिरिक (Francis McGuirk) कथित तौर पर अपने ही करोड़ों के घर में आग लगा दी.
शादियां टूटती हैं तो कानूनी रूप से कपल के पैसे- जायदाद का बंटवारा भी होता है. अलग- अलग देशों में तलाक और एलिमनी को लेकर अलग- अलग कानून हैं. कुछ कपल आपसी सहमती से अलग होते हुए ये बंटवारा कर लेते हैं तो कुछ एक दूसरे के लिए इतनी नफरत रखते हैं कि उसके साथ कुछ भी बांटना नहीं चाहते.
पत्नी से इतनी नफरत
कई मामलों में देखा गया है कि तलाक के बाद पति अपनी आमदनी और प्रॉपर्टी का तिनका भर भी पत्नी को नहीं देना चाहते. इसके लिए वह पहले ही उसे परिवार को किसी और शख्स के नाम ट्रांसफर कर देते हैं. डेली मेल की खबर के अनुसार- हाल में जो मामला सामने आया वह हैरान करने वाला है. इसे जानकर आप भी कहेंगे कि कोई किसी से इतनी नफरत कैसे कर सकता है?
करोड़ों के घर में लगा दी आग
मामला इंग्लैंड के सैंडविच का है. यहां ब्रिटिश करोड़पति और प्रोफेश्नल गोल्फर फ्रांसिस मैकगिरिक (Francis McGuirk) कथित तौर पर अपने ही करोड़ों के घर में आग लगा दी. ये सब उन्होंने इसलिए किया ताकि होने जा रहे तलाक के बाद उनकी पत्नी को वह घर या उसका हिस्सा न मिल सके. इतने के बाद भी फ्रांसिस जेल जाने से बाल- बाल बच गया.
खुद को घर में बंद किया और लगा दी आग
इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग (ISPL) के मैच में फाल्कन राइजर्स हैदराबाद और केवीएन बैंगलोर स्ट्राइकर्स के बीच हुए एक मैच का क्लिप वायरल हो रहा है. इस मैच में कुछ ऐसा हुआ जिसे देखकर लोग हैरान रह गए. मैच के दौरान फाल्कन राइजर्स के बल्लेबाज विश्वजीत ठाकुर ने एक जोरदार शॉट मारा जो पहली नजर में चार रन के लिए जा रहा था. लेकिन बैंगलोर के फील्डर ने बाउंड्री के पास शानदार छलांग लगाकर गेंद को रोक लिया, जिससे चार रन का बचाव हुआ.