बीजेपी नेताओं के पार्टी ज्वाइन करने से उत्साहित MP कांग्रेस, कमलनाथ बोले-शिवराज भी आ जाएं लेकिन...
Zee News
कांग्रेस के राजधानी स्थित प्रदेश कार्यालय में भाजपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल होने वाले नेताओं को कमलनाथ और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने सदस्यता दिलाई. इस मौके पर कमलनाथ से भाजपा के और भी लोगों के दलबदल को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, 'मैं चाहूं तो रोज तीन नेता खड़े कर सकता हूं, लेकिन मेरा सिद्धांत है कि उसके लिए स्थानीय नेताओं की मंजूरी होनी चाहिए.'
भोपाल. मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के कई नेताओं के कांग्रेस में शामिल होने से कांग्रेस के नेता उत्साहित हैं. यही कारण है कि पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने यहां तक कह दिया कि अगर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी कांग्रेस में आना चाहें तो आ सकते हैं, मगर एक शर्त है और वह है स्थानीय नेताओं की सहमति.
More Related News