बिग बॉस 14 के टॉप 5 में जगह ना बना पाने से मायूस एजाज खान, कही ये बात
AajTak
जब एजाज घर के अंदर थे तब उन्हें बिगबॉस 14 की ट्रॉफी के सबसे मजबूत दावेदारों में से एक माना जा रहा था. मगर उनके जाने के बाद सब कुछ बदल गया. उनकी जगह प्रॉक्सी के तौर पर देवोलीना ने बिग बॉस 14 के घर पर दस्तक दी मगर वे टॉप 5 में जगह नहीं बना सकीं. हालिया इंटरव्यू में एजाज खान ने इसपर मायूसी जाहिर की है.
बिग बॉस 14 के फिनाले की घड़ी आ गई है और कल यानी रविवार को पता चल जाएगा कि टॉप 5 कंटेस्टेंट्स में से ट्रॉफी का हकदार कौन है. जहां सभी इस मौके पर एक्साइटेड नजर आ रहे हैं वहीं एजाज खान जरा मायूस हैं. उनके मायूसी की वजह भी किसी से छिपी नहीं है. जब एजाज घर के अंदर थे तब उन्हें बिग बॉस 14 की ट्रॉफी के सबसे मजबूत दावेदारों में से एक माना जा रहा था. मगर उनके जाने के बाद सब कुछ बदल गया. उनकी जगह प्रॉक्सी के तौर पर देवोलीना ने बिग बॉस 14 के घर पर दस्तक दी मगर वे टॉप 5 में जगह नहीं बना सकीं. हालिया इंटरव्यू में एजाज खान ने इसपर मायूसी जाहिर की है. हाल ही में टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए गए इंटरव्यू में एजाज ने कहा कि- जब मुझे पता चला कि मैं टॉप 5 फाइनलिस्ट में जगह नहीं बना पाया तो मुझे दुख हुआ. जैसी उम्मीद मैंने लगाई थी उस हिसाब से बिग बॉस के घर में मेरी यात्रा छोटी रही. जब एजाज बिग बॉस का घर छोड़ कर गए थे तो ऐसा कहा गया था कि अपने वर्क कमिट्मेंट्स पूरे कर के वे शो के साथ वापस जुड़ेंगे. मगर ऐसा हो ना सका. इसपर बात करते हुए एजाज ने कहा कि फरवरी के पहले हफ्ते में उनका काम खत्म हो गया था. इसके बाद में कोविड-19 के नियमों के तहत उन्हें 15 दिन क्वारनटीन पीरियड में रहना पड़ता. क्वारनटीन पीरियड से बाहर आने के बाद शायद एक दिन भी उन्हें बिग बॉस के घर में बिताने को नहीं मिलता. क्योंकि 21 को तो फिनाले ही है. ऐसे में वे शो में दोबारा वापसी नहीं कर सके.राजधानी दिल्ली के मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में साहित्य आजतक कार्यक्रम की शुरुआत हो गई है. साहित्य का मेला तीन दिनों के लिए लगा है. शनिवार को साहित्य का दूसरा दिन है. 'अध्यात्म और अभिनय' के सत्र में लेखक और एक्टर अखिलेंद्र मिश्रा शामिल हुए. अखिलेंद्र ने अभिनय की दुनिया में उत्कृष्टता के लिए अध्यात्म का महत्व समझाया है. देखें वीडियो.
साहित्य के महाकुंभ 'साहित्य आजतक 2024' के दूसरे दिन मंच पर मौजूदगी रही मशहूर गायक जुस्त की. जहां उन्होंने 'मेरे घर आया एक चोर' सत्र में 'कल रात आया मेरे घर एक चोर...' जैसे हिट गानों की प्रस्तुति दी और की ढेर सारी बातें. बता दें कि ये 'साहित्य आजतक' का सातवां संस्करण है. और दिल्ली के ध्यान चंद स्टेडियम में आयोजित है.