बाइडन के हटने के बाद बदले हालात? ट्रंप को टक्कर दे पाएंगी कमला हैरिस?
Zee News
एक ताजा सर्वे में कहा गया कि हैरिस को डेमोक्रेटिक पार्टी के सदस्यों से 93 प्रतिशत समर्थन मिल रहा है, जो कि ट्रंप को रिपब्लिकन से मिल रहे समर्थन के बराबर है.
वाशिंगटन. USA में राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवारी हासिल करने की दौड़ में शामिल वाइस प्रेसिडेंट कमला हैरिस इस मुकाबले में पूर्व राष्ट्रपति और रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप के साथ लगभग बराबरी पर हैं. इस बात की जानकारी ताजा पॉलिटिकल सर्वे में सामने आई है. इस संबंध में न्यूयॉर्क टाइम्स/सिएना कॉलेज की ओर से किए गए सर्वे के मुताबिक राष्ट्रपति जो बाइडन के पार्टी नेताओं के दबाव में चुनाव से हटने के कुछ ही दिनों बाद डेमोक्रेटिक पार्टी के कई शीर्ष नेता कमला हैरिस (59) का समर्थन कर रहे हैं.
More Related News