बांग्लादेश में रासायनिक कंटेनर डिपो में विस्फोट के बाद लगी आग, 35 की मौत 450 लोग घायल
Zee News
सीएमसीएच पुलिस चौकी के उपनिरीक्षक नूरुल आलम ने बताया कि कंटेनर डिपो में शनिवार रात करीब नौ बजे आग लगी. दमकल सेवा इसे बुझाने की कोशिश कर रही थी कि तभी वहां एक विस्फोट हुआ तथा आग और फैल गई.
ढाका: दक्षिण-पूर्वी बांग्लादेश में एक निजी रायासनिक कंटेनर डिपो में शनिवार रात विस्फोट के कारण लगी भीषण आग में कम से कम 35 लोगों की मौत हो गई. इस घटना में 450 से अधिक लोग घायल हो गए है. अधिकारियों ने रविवार को इस घटना के बारे में जानकारी दी. चटगांव के सीताकुंड उपजिला में कदमरासुल क्षेत्र स्थित बीएम कंटेनर डिपो में शनिवार रात आग लग गई.
450 से भी ज्यादा लोग घायल
More Related News