बस एक रिपोर्ट और 3 दिन में 38% टूट गया स्टॉक, आपके पास भी ये शेयर? जानें क्या करें
AajTak
IIFL फाइनेंस कंपनी के शेयर (IIFL Finance Share) बीएसई पर दूसरे दिन 20 प्रतिशत गिरकर 52-सप्ताह के निचले स्तर 382.80 रुपये पर पहुंच गए. इससे पहले इस स्टॉक में 20 फीसदी और 4 प्रतिशत की कमी आई थी.
पिछले तीन दिनों में एक कंपनी के शेयरों में तगड़ी गिरावट आई है. नियामक चिंताओं के कारण ये शेयर 3 दिन में 38 फीसदी तक गिरे हैं. लगातार दूसरे दिन इस कंपनी के शेयरों ने 20 फीसदी की लोअर सर्किट को टच किया है. यह भारी गिरावट भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की ओर से कंपनी के गोल्ड लोन बिजनेस (Gold Loan Business) पर कार्रवाई करने के बाद आया है.
IIFL फाइनेंस कंपनी के शेयर (IIFL Finance Share) बीएसई पर दूसरे दिन 20 प्रतिशत गिरकर 52-सप्ताह के निचले स्तर 382.80 रुपये पर पहुंच गए. इससे पहले इस स्टॉक में 20 फीसदी और 4 प्रतिशत की कमी आई थी. इसके साथ ही तीन सत्रों में शेयर 38.60 फीसदी गिर चुके हैं.
RBI ने लिया था बड़ा एक्शन केंद्रीय बैंक RBI ने सोमवार को एक आदेश जारी करते हुए नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनी आईआईएफएल फाइनेंस (IIFL Finance) को नए गोल्ड लोन (Gold Loan) जारी करने से रोक दिया था. रिजर्व बैंक ने आईआईएफएल के गोल्ड लोन पोर्टफोलियो में कुछ सुपरवाइजरी चिंताओं के चलते जांच के बाद ये फैसला सुनाया. यह कार्रवाई आरबीआई एक्ट 1934 की धारा 45 L(1)(B) के तहत की गई है. आरबीआई ने कहा कि कंपनी अपना गोल्ड बिजनेस जारी रख सकती है, लेकिन नए गोल्ड लोन नहीं बांट सकती.
IIFL शेयरहोल्डर्स का क्या करें? मोतीलाल ओसवाल सिक्योरिटीज ने एक नोट में कहा कि अगर प्रतिबंध लंबे समय तक लागू रहता है तो IIFL फाइनेंस के लिए मुख्य जोखिम गोल्ड लोन पोर्टफोलियो में तेज गिरावट और कर्मचारियों की नौकरी पर संकट आ सकता है. इसके अलावा, ब्रांड में विश्वास बनाने के लिए नए सिरे से निवेश की आवश्यकता हो सकती है. ब्रोकरेज ने 560 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ स्टॉक पर खरीदने की सलाह दी है. ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने इस स्टॉक को 'खरीदें' से घटाकर होल्ड रखने की सलाह दी है और टारगेट को 765 रुपये से कम करके 435 रुपये प्रति शेयर कर दिया है. कुछ एक्सपर्ट्स का अनुमान है कि इसे लॉन्ग टर्म के लिए होल्ड कर सकते हैं.
RBI का एक और कंपनी पर एक्शन रिजर्व बैंक (RBI) ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक और IIFL फाइनेंस के बाद अब इन्वेस्टमेंट कंपनी जेएम फाइनेंशियल (JM Financial) के खिलाफ सख्त कदम उठाया है. उसने कंपनी पर शेयर और डिबेंचर्स के बदले कर्ज देने पर रोक लगा दी है. आरबीआई ने अपने बयान कहा कि इसकी IPO फाइनेंसिंग और NCD (नॉन-कन्वर्टिबल डिबेंचर) सब्सक्रिप्शन में गड़बड़ी मिली है, जिस कारण इसपर बैन लगाया गया है. आरबीआई के एक्शन के बाद इस कंपनी के शेयर बुधवार को 10.42% टूटकर 85.50 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुए.
(नोट- शेयर बाजार या आईपीओ में किसी भी निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)
Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में कच्चा तेल के दाम एक बार फिर से बढ़ने लगे हैं, आज ब्रेंट क्रूड 71.04 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 67.02 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज 17 नवंबर, 2024 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.
Crorepati Stock: ₹1 लाख बन गए 60000000... दो रुपये वाले शेयर का कमाल, टूटते बाजार में भी मचा रहा गदर
Multibagger Stock: वारी रिन्यूएबल टेक्नोलॉजी के शेयर की कीमत पांच साल पहले 2019 के नवंबर महीने में महज 2 रुपये के आस-पास थी, लेकिन बीते कारोबारी दिन गुरुवार को इसका दाम 1480 रुपये के पार निकल गया.
Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में कच्चा तेल के दाम एक बार फिर से बढ़ने लगे हैं, आज ब्रेंट क्रूड 71.04 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 67.02 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज 16 नवंबर, 2024 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.
Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल के दाम एक बार फिर से बढ़ने लगे हैं, आज ब्रेंट क्रूड 72.12 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 68.29 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज 15 नवंबर, 2024 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.