बदल रहा है बॉलीवुड! नेपोटिज्म पर बोलीं यामी गौतम- जो बीत गया, जाने दो, आज पर फोकस करो
AajTak
बॉलीवुड इंडस्ट्री में यामी गौतम ने भी नेपोटिज्म देखा है. हाल ही में एक्ट्रेस ने फैन्स संग ट्विटर पर बात की. इसमें एक फैन ने उनसे पूछा कि क्या उन्हें लगता कि कि बॉलीवुड इंडस्ट्री में जो लोग होते हैं, वह नॉन-फिल्मी बैकग्राउंड से आने वाले टैलेंटेड फेस को पीछे धकेलते हैं? इसपर यामी ने बड़ा ही सटीक जवाब दिया है.
बॉलीवुड इंडस्ट्री में अक्सर ही नेपोटिज्म पर बहस छिड़ती दिखी है. कुछ सेलेब्स ने इसे बड़ा मुद्दा बनाया है. यामी गौतम भी इससे जूझ चुकी हैं. एक वक्त एक्ट्रेस की लाइफ में ऐसा आया था, जब वह नेपोटिज्म का शिकार हुई थीं. हाल ही में यामी गौतम ने अपने फैन्स के साथ आस्क मी एनीथिंग सेशन किया. ट्विटर पर एक फैन ने यामी गौतम से बॉलीवुड इंडस्ट्री पर नेपोटिज्म की वजह से पड़ने वाले असर के बारे में सवाल किया. यामी गौतम ने ट्विटर पर लिखा कि हेलो दोस्तों, काफी दिन हो गए, जब हमने ट्विटर पर बात की हो. शाम 6 बजे की बुकिंग करते हैं और मुद्दों पर बात करते हैं.
यामी गौतम के इस ट्वीट पर एक फैन ने लिखा कि क्या आपको नहीं लगता कि बॉलीवुड इंडस्ट्री में जो लोग होते हैं, वह नॉन-फिल्मी बैकग्राउंड से आने वाले टैलेंटेड फेस को पीछे धकेलते हैं? क्या आपने भी इसका सामना किया है? यामी गौतम ने अपने फैन को जवाब देते हुए कहा कि वह आज पर पूरी तरह से फोकस करना चाहती हैं. बीते हुए कल के बारे में बात नहीं करना चाहतीं.
एक्ट्रेस ने दिया जवाब यामी गौतम ने ट्वीट कर रिप्लाई किया कि जो बीत गया, वह बीत गया. वह हो चुका है. हम सभी को आज पर फोकस करना चाहिए. बॉलीवुड को बेहतर जगह बनाना चाहिए. अच्छी फिल्में बनानी चाहिए. टैलेंट को बढ़ावा देना चाहिए, फिर चाहे हम किसी भी बैकग्राउंड से क्यों न आते हों. और मुझे ऐसा लगता है कि बदलाव धीरे-धीरे आ रहा है. यामी गौतम शुरू से ही इंडस्ट्री में होने वाली चीजों को लेकर हमेशा से ही खुलकर बोलती दिखी हैं. आउटसाइडर और इनसाइडर के मामले पर भी यामी गौतम ने अपनी राय खुलकर रखी थी.
What happened in the past is done ! We have to focus on NOW to make this place better with brilliant films & talent, regardless of our respective backgrounds! And I feel that change is definitely happening now https://t.co/6WqpgHawh8
हिन्दुस्तान टाइम्स संग बातचीत में यामी गौतम ने कहा था कि मैं हमेशा ही बॉलीवुड इंडस्ट्री को पॉजिटिव वे में आगे ही बढ़ता देखती हूं. कुछ फिल्में इंडस्ट्री में अपनी जगह तय नहीं किया करती हैं. या आप किसी एक प्रकार की अगर कई फिल्में करते हैं, उससे भी आपकी पहचान दर्शकों के बीच नहीं बन पाती है. आज की ऑडियन्स, काफी वेलकमिंग है. आज के समय में इंडस्ट्री भी काफी ओपन हो चुकी है, इस आइडिया को लेकर कि हर कोई यहां काम करने के लिए आया है, टैलेंट के दम पर उसे काम मिल भी रहा है. इंडस्ट्री में अच्छा काम हो भी रहा है. यामी गौतम को आखिरी बार फिल्म 'दसवी' में देखा गया था. फिल्म में अभिषेक बच्चन लीड रोल में नजर आए थे.
AR Rahman Divorce: एआर रहमान का होने जा रहा है तलाक, निकाह के 29 साल बाद पत्नी सायरा ने तोड़ा रिश्ता
ऑस्कर विनिंग म्यूजिशियन एआर रहमान शादी के 29 साल बाद अपनी पत्नी सायरा बानो से अलग होने जा रहे हैं. रहमान और सायरा के वकील ने पब्लिक स्टेटमेंट जारी कर बताया कि कपल ने तलाक लेने का फैसला किया है.
मंगलवार के दिन फिल्म रैप में देखें क्या खास हुआ, एंटरटेनमेंट की दुनिया में कई उतार चढ़ाव आए. एक्स-बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल के दिए इंटरव्यू से सुष्मिता सेन के अफेयर्स की एक बार फिर से चर्चा होने लगी है. सुष्मिता शादीशुदा डायरेक्टर विक्रम भट्ट संग रिलेशनशिप में रही हैं. लेकिन एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि उन्हें इस बात का कोई पछतावा नहीं है.
हाल ही में सास बहू बेटियां की टीम सीरियल 'कुंडली भाग्य' के सेट पर पहुंची थी जहां उन्होंने देखा कि शौर्य और राजवीर के बीच हाथापाई हो रही है. दोनों एक दूसरे को एक के बाद एक थप्पड़ मार रहे हैं. मेहंदी का माहौल बना हुआ है, जिसके बीच प्रीता शौर्य के ऊपर किसी बात का इल्जाम लगा रही है जिसे वो कबूल नहीं करता.