
'फ्यूचर स्टार्स' ही दिलाएंगे वर्ल्ड कप की ट्रॉफी, इंग्लैंड दौरे से टीम इंडिया को क्या मिला?
AajTak
टीम इंडिया ने इंग्लैंड दौरा धमाकेदार अंदाज में खत्म किया. टीम ने सीमित ओवरों के प्रारूप की दोनों सीरीज में अंग्रेजों को मात दी. सीरीज के दौरान खिलाड़ियों का लगातार परखा गया. टी20 वर्ल्ड कप से पहले टीम संयोजन पर नजर रखी गई.
आखिरकार टीम इंडिया का इंग्लैंड दौरा जीत के साथ खत्म हुआ. दौरे की शुरुआत जिस निराशा के साथ हुई थी, उसकी समाप्ति धूम-झड़ाके के साथ हुई. निराशा इसलिए कि भारतीय टीम ने पिछले दौरे का बचा हुआ आखिरी टेस्ट मैच इस दौरे में पूरा किया, जिसमें उसे हार मिली और वह 5 मैचों की टेस्ट सीरीज 2-2 से बराबरी पर छूटी. लेकिन इसके बाद भारतीय टीम ने वनडे और टी20 सीरीज में ऐसा पलटवार किया कि अंग्रेज चारो खाने चित नजर आए, टीम इंडिया ने एक के बाद एक दोनों सीरीज पर 2-1 से कब्जा किया.
दौरे की दो बड़ी चीजें- प्रयोग और बदलाव
इस साल अक्टूबर-नवंबर में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप को देखते हुए टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ 3 मैचों की 20 सीरीज में कुल 19 खिलाड़ियों को आजमाया. इस दौरान कप्तान रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, दिनेश कार्तिक और हर्षल पटेल ही ऐसे खिलाड़ियों में शामिल रहे, जो सीरीज के तीनों मैचों में उतरे. यानी रोहित ब्रिगेड ने अधिक से अधिक खिलाड़ियों को मैदान पर उतारा और उनके प्रदर्शन को परखने की कोशिश की.
टी20 सीरीज के दौरान सूर्यकुमार यादव शतकीय प्रहार (117 रन) करने में कामयाब रहे. जबकि गेंदबाजी में भुवनेश्वर कुमार ने अपनी स्विंग से इंग्लिश बैटिंग क्रम को झकझोरा. उन्हें 2 मैचों में कुल 4 सफलताएं मिलीं, और वह 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' रहे. दूसरी तरफ भारतीय क्रिकेट के लिए अच्छी बात रही कि हार्दिक पंडया अब लगातार गेंदबाजी कर रहे हैं. उन्होंने 2 मैचों में 5 विकेट चटकाकर टीम इंडिया के लिए अपने ऑलराउंडर वाली छवि को फिर से उभारा.
T20 वर्ल्ड कप से पहले खूब जोर आजमाइश
यानी टी20 रिकॉर्ड की बात करें तो भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ लगातार चौथी सरीज जीतने की उपलब्धि हासिल की. सबसे बढ़कर टी20 वर्ल्ड कप से पहले राहुल द्रविड़ के निर्देशन में टीम तैयार करने की ओर कदम बढ़ा दिए हैं. दरअसल, इस सीरीज ने ऑस्ट्रेलिया में इस साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय स्क्वॉड की रूपरेखा लगभग तय कर दी है. अब भारत के वेस्टइंडीज दौरे को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ( ICC) के भविष्य दौरा कार्यक्रम (FTP) का हिस्सा मात्र माना जा सकता है, क्योंकि टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया के संभावितों की तस्वीर इंग्लैंड में ही खिंच चुकी है.

चैम्पियंस ट्रॉफी जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी स्वदेश लौट आए हैं. कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस मुंबई, गौतम गंभीर और हर्षित राणा दिल्ली, वरुण चक्रवर्ती और रविंद्र जडेजा चेन्नई, अक्षर पटेल अहमदाबाद पहुंचे. हर जगह फैंस ने खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया. एयरपोर्ट के बाहर फैंस का जमावड़ा देखने को मिला. देखें Video.

इंदौर के महू में टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी जीत का जश्न हिंसा में बदल गया. जामा मस्जिद के पास से निकले जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हुई, जिसमें पत्थरबाजी और आगजनी की घटनाएं शामिल थीं. कई दुकानें और वाहन जला दिए गए. पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किया. अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.