![फिर हुई ट्रंप को मारने की कोशिश, फ्लोरिडा में जानलेवा हमले से बाल-बाल बचे अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2024/09/16/3234165-trump-5.png?im=FitAndFill=(600,315))
फिर हुई ट्रंप को मारने की कोशिश, फ्लोरिडा में जानलेवा हमले से बाल-बाल बचे अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति
Zee News
13 जुलाई 2024 को पेनसिल्वेनिया में एक चुनावी रैली के दौरान एक बंदूकधारी ने ट्रंप को निशाना बनाते हुए गोलीबारी की थी. इस हमले में एक व्यक्ति मारा गया था, जबकि एक गोली ट्रंप के दाहिने कान को छूते हुए निकल गई थी.
नई दिल्ली: Donald Trump: अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव से छीक कुछ दिनों पहले एक बार फिर अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को मारने की कोशिश की गई है. रविवार 15 सितंबर 2024 को फ्लोरिडा में ट्रंप इंटरनेशनल गोल्फ कोर्स के पास दोपहर को ट्रंप के काफी नजदीक गोलियां चलीं, हालांकि इस हमले में ट्रंप बाल-बाल बचे हैं. FBI ने इसे पूर्व राष्ट्रपति की हत्या का प्रयास माना है.
More Related News