फिर बिगड़ी दिल्ली की आबोहवा, 400 के पार पहुंचा AQI
AajTak
दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) एक बार फिर से गंभीर श्रेणी में पहुंच गया है. दोपहर को करीब तीन बजे AQI 406 दर्ज किया गया है. साथ ही दिल्ली की वायु गुणवत्ता में हो रहे गिरावट को देखते हुए CAQM ने 16 दिसंबर से ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान-IV (GRAP-IV) लागू कर दिया है.
दिल्ली की आबोहवा फिर से जहरीली हो गई है. रविवार को दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) एक बार फिर से गंभीर श्रेणी में पहुंच गया है. दोपहर को करीब तीन बजे AQI 406 दर्ज किया गया है. हालांकि, एक दिन पहले ही दिल्ली के प्रदूषण में मामूली सुधार हुआ था, जिसके बाद AQI बहुत खराब श्रेणी में पहुंच गया था.
16 दिसंबर की रात से दिल्ली की हवा लगातार प्रदूषित हो रही है. 20 दिसंबर की रात को AQI में थोड़ी बेहतर स्थिति आई थी, लेकिन रविवार को एक बार फिर से प्रदूषण गंभीर श्रेणी में पहुंच गया है. दिसंबर के पहले पंद्रह दिन तुलनात्मक रूप से बेहतर थे, जिसमें पहले छह दिन प्रदूषण का स्तर "मध्यम" श्रेणी में बना रहा. इसके विपरीत नवंबर में स्थिति बेहद खराब थी, जहां किसी भी दिन प्रदूषण "खराब" श्रेणी या उससे बेहतर नहीं था.
ग्रेप-IV की पाबंदियां फिर से लागू
वहीं, दिल्ली की वायु गुणवत्ता में हो रहे गिरावट को देखते हुए वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) ने 16 दिसंबर से ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान-IV (GRAP-IV) लागू कर दिया है. यह कदम खराब होती वायु गुणवत्ता को नियंत्रित करने के लिए उठाया गया है.
साथ ही आने वाले दिनों में किसी भी राहत की संभावना कम है, क्योंकि हवा चले के आसार कम हैं, जिससे प्रदूषित कणों का फैलना मुश्किल होगा. ऐसे में दिल्लीवासियों को वायु की इस खराब गुणवत्ता के साथ कुछ और समय तक जूझना पड़ सकता है.
बिगड़ने लगी NCR की हवा
अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि मंदिर समेत पांच स्थानों पर विशेष आयोजन होंगे. इनमें यज्ञशाला, श्री राम मंदिर परिसर, यात्री सुविधा केंद्र, अंगद टीला और अन्य स्थान शामिल हैं. यह आयोजन धार्मिक और सांस्कृतिक समागम के साथ भक्ति और उल्लास का अद्वितीय अवसर होगा. अयोध्या एक बार फिर रामभक्तों की आस्था और उल्लास से गूंज उठेगी.
विजयराघवन वायनाड के बाथरी में सीपीआईएम वायनाड पार्टी के सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि अब वायनाड से 2 लोग जीते हैं, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी. उन्होंने पूछा कि राहुल गांधी किसके समर्थन से दिल्ली पहुंचे? क्या मुस्लिम सांप्रदायिक गठबंधन के मजबूत समर्थन के बिना वे जीत सकते थे?