अल्लू अर्जुन के दावों पर हैदराबाद पुलिस का पलटवार, जारी किया संध्या थियेटर का CCTV फुटेज
AajTak
हैदराबाद पुलिस द्वारा जारी किए गए सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि पुलिस अभिनेता को थिएटर से बाहर ले जा रही है. एसीपी रमेश ने मीडिया को यह भी बताया कि पुलिस ने अर्जुन को भगदड़ के बारे में तब बताया जब वह संध्या थिएटर में फिल्म देख रहे थे.
हैदराबाद सिटी पुलिस ने रविवार को संध्या थियेटर का सीसीटीवी फुटेज जारी किया, जहां 4 दिसंबर को अल्लू अर्जुन अपनी फिल्म 'पुष्पा 2' के प्रीमियर शो के पहुंचे थे. इस दौरान भगदड़ मचने के बाद अल्लू अर्जुन को बाहर निकाला गया था. भगदड़ में एक महिला की मौत हो गई और उसका बेटा घायल हो गया.
सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि पुलिस अभिनेता को थिएटर से बाहर ले जा रही है. एसीपी रमेश ने मीडिया को यह भी बताया कि पुलिस ने अर्जुन को भगदड़ के बारे में तब बताया जब वह संध्या थिएटर में फिल्म देख रहे थे.
एसीपी रमेश ने कही ये बात
एसीपी रमेश ने आगे कहा, "अल्लू अर्जुन के मैनेजर संतोष को सबसे पहले मौत के बारे में बताया गया, जब वे थिएटर में थे. हमने उन्हें यह भी बताया कि स्थिति नियंत्रण से बाहर हो रही है और एक लड़का अस्पताल में भर्ती है. लेकिन संतोष और एक अन्य व्यक्ति ने हमें अभिनेता से मिलने नहीं दिया."
यह भी पढ़ें: अल्लू अर्जुन के घर के बाहर उस्मानिया यूनिवर्सिटी से जुड़े लोगों ने की तोड़फोड़, 8 हिरासत में, सुरक्षा बढ़ी
सीएम ने लगाए थे ये आरोप
बिहार में बीपीएससी परीक्षा को लेकर विवाद गहराया हुआ है. राजद नेता तेजस्वी यादव ने पटना में धरना दे रहे परीक्षार्थियों से मुलाकात की और उनकी मांगों का समर्थन किया. उन्होंने परीक्षा में कथित धांधली की जांच की मांग उठाई. दूसरी ओर, उदय सम्राट चौधरी ने दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि यह पेपर लीक का मामला नहीं है. देखें
जेएसी नेताओं की मांग है कि अल्लू अर्जुन महिला के परिवार को 1 करोड़ रुपये की सहायता राशि दें और परिवार को हर संभव मदद प्रदान करें. प्रदर्शनकारियों ने अभिनेता के घर के बाहर नारेबाजी की और अपनी मांगों को लेकर दबाव बनाने की कोशिश की. पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए जेएसी के नेताओं को हिरासत में ले लिया है.