Champions Trophy 2025 Schedule: चैम्पियंस ट्रॉफी के शेड्यूल पर बड़ा अपडेट... यहां होगा भारत-पाकिस्तान के बीच महामुकाबला
AajTak
Champions Trophy 2025 Schedule: पाकिस्तान की मेजबानी में अगले साल होने वाली चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के शेड्यूल का खुलासा हो गया है. इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने पहले ही यह साफ कर दिया था कि यह टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल के तहत होगा. इसमें भारत अपने मैच किसी दूसरे देश में खेलेगा.
Champions Trophy 2025 Schedule: पाकिस्तान की मेजबानी में अगले साल होने वाली चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के शेड्यूल का खुलासा हो गया है. ऐसे में अब फैन्स के सामने यह भी साफ हो गया है कि भारत-पाकिस्तान के बीच महामुकाबला किस मैदान पर और कब खेला जाएगा.
चैम्पियंस ट्रॉफी अगले साल के शुरुआत में फरवरी और मार्च के बीच खेली जाएगी. ICC ने पहले ही यह साफ कर दिया था कि यह टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल के तहत होगा. इसमें भारत अपने मैच किसी दूसरे देश में खेलेगा. हुआ भी कुछ ऐसा ही है.
बिहार में बीपीएससी परीक्षा को लेकर विवाद गहराया हुआ है. राजद नेता तेजस्वी यादव ने पटना में धरना दे रहे परीक्षार्थियों से मुलाकात की और उनकी मांगों का समर्थन किया. उन्होंने परीक्षा में कथित धांधली की जांच की मांग उठाई. दूसरी ओर, उदय सम्राट चौधरी ने दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि यह पेपर लीक का मामला नहीं है. देखें
जेएसी नेताओं की मांग है कि अल्लू अर्जुन महिला के परिवार को 1 करोड़ रुपये की सहायता राशि दें और परिवार को हर संभव मदद प्रदान करें. प्रदर्शनकारियों ने अभिनेता के घर के बाहर नारेबाजी की और अपनी मांगों को लेकर दबाव बनाने की कोशिश की. पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए जेएसी के नेताओं को हिरासत में ले लिया है.