DMK की कार्यकारिणी बैठक में अमित शाह के बयान पर पलटवार, मीटिंग में 12 प्रस्ताव पारित
AajTak
बैठक में तमिलनाडु के उपमुख्यमंत्री उदयनिधि स्टालिन ने पार्टी की सोशल मीडिया उपस्थिति को मजबूत करने की आवश्यकता पर जोर दिया. उन्होंने कहा,
डीएमके की कार्यकारी समिति की बैठक में बड़ा राजनीतिक घटनाक्रम देखने को मिला. बैठक में गृह मंत्री अमित शाह के बयान की कड़ी निंदा करते हुए 12 प्रस्ताव पारित किए गए. मुख्यमंत्री एमके स्टालिन और उपमुख्यमंत्री उदयनिधि स्टालिन ने आगामी चुनावों की रणनीति पर जोर दिया. वहीं, अभिनेता से नेता बने विजय के बयान पर भी सीएम स्टालिन ने करारा जवाब दिया.
डीएमके की कार्यकारी समिति की बैठक में कुल 12 प्रस्ताव पारित किए गए, जिनमें पहला प्रस्ताव केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की आलोचना करते हुए पारित हुआ. डीएमके ने कहा कि गृह मंत्री ने डॉ. बीआर अंबेडकर का अपमान किया है. बैठक में पारित प्रस्ताव में कहा गया, "यह शर्मनाक है कि देश के गृह मंत्री ने लोकतंत्र के मंदिर में इस प्रकार की अपमानजनक बात की. संसद के अंदर और बाहर बीजेपी द्वारा इस मुद्दे से ध्यान भटकाने का नाटक अत्यंत हास्यास्पद है."
बैठक में तमिलनाडु के उपमुख्यमंत्री उदयनिधि स्टालिन ने पार्टी की सोशल मीडिया उपस्थिति को मजबूत करने की आवश्यकता पर जोर दिया. उन्होंने कहा, "हमारा गठबंधन हर दिन मजबूत हो रहा है. 2026 में हमारी जीत सिर्फ तमिलनाडु के लिए नहीं बल्कि पूरे भारत के लिए होगी."
मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने कहा कि डीएमके का लक्ष्य सातवीं बार सरकार बनाना है. उन्होंने कहा, "हमारा गठबंधन 200 सीटों पर जीत दर्ज करेगा. 2026 में हमारी जीत तय है. हमारा फील्ड वर्क हमारी सफलता सुनिश्चित करेगा. 1957 से 2024 तक हमने कई दुश्मनों का सामना किया है. दुश्मन बदलते रहते हैं, लेकिन यह पार्टी जनता के लिए हमेशा एक जैसी रहती है."
इसके बाद मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने थमिझगा वेत्री कझगम के नेता विजय के बयान का जवाब दिया. अभिनेता से नेता बने विजय ने 6 दिसंबर को एक पुस्तक विमोचन कार्यक्रम में कहा था कि डीएमके पूरी तरह से गठबंधन की गणना पर निर्भर है. विजय ने कहा था, "जनता की भावनाओं का सम्मान किए बिना, सुरक्षा और सामाजिक न्याय दिए बिना, केवल गठबंधन की गणना पर निर्भर रहकर 200 सीटें जीतने का दावा करना गलत है. यह मेरी चुनौती है कि जनता आपके सभी गठबंधन की गणनाओं को ‘माइनस’ कर देगी."
इस पर मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने कहा, "डीएमके गठबंधन के दुश्मनों का मुख्य हथियार झूठी खबरें और बदनामी है. लेकिन हमारा मुख्य हथियार सरकार की उपलब्धियां और हमारी विचारधारा है. हमने 2019 में वैचारिक गठबंधन बनाया और हर चुनाव में सफलता हासिल की. जो भी गणनाएं हमारे वैचारिक गठबंधन के खिलाफ की जा रही हैं, वे गलत साबित होंगी. 2026 में हमारी जीत ऐतिहासिक होगी."
बिहार में बीपीएससी परीक्षा को लेकर विवाद गहराया हुआ है. राजद नेता तेजस्वी यादव ने पटना में धरना दे रहे परीक्षार्थियों से मुलाकात की और उनकी मांगों का समर्थन किया. उन्होंने परीक्षा में कथित धांधली की जांच की मांग उठाई. दूसरी ओर, उदय सम्राट चौधरी ने दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि यह पेपर लीक का मामला नहीं है. देखें
जेएसी नेताओं की मांग है कि अल्लू अर्जुन महिला के परिवार को 1 करोड़ रुपये की सहायता राशि दें और परिवार को हर संभव मदद प्रदान करें. प्रदर्शनकारियों ने अभिनेता के घर के बाहर नारेबाजी की और अपनी मांगों को लेकर दबाव बनाने की कोशिश की. पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए जेएसी के नेताओं को हिरासत में ले लिया है.
अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि मंदिर समेत पांच स्थानों पर विशेष आयोजन होंगे. इनमें यज्ञशाला, श्री राम मंदिर परिसर, यात्री सुविधा केंद्र, अंगद टीला और अन्य स्थान शामिल हैं. यह आयोजन धार्मिक और सांस्कृतिक समागम के साथ भक्ति और उल्लास का अद्वितीय अवसर होगा. अयोध्या एक बार फिर रामभक्तों की आस्था और उल्लास से गूंज उठेगी.