कल से शुरू होगा दिल्ली में महिला सम्मान और संजीवनी स्कीम के लिए रजिस्ट्रेशन
AajTak
दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी ने बड़ा दांव खेल दिया है. आम आदमी पार्टी ने महिलाओं के लिए 2100 रुपये प्रति माह महिला सम्मान योजना की घोषणा की है तो वहीं 60 साल के ऊपर के बुजुर्गों के लिए सरकारी और निजी अस्पताल में हर तरह का इलाज मुफ्त दिए जाने का भी ऐलान किया है.
अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि मंदिर समेत पांच स्थानों पर विशेष आयोजन होंगे. इनमें यज्ञशाला, श्री राम मंदिर परिसर, यात्री सुविधा केंद्र, अंगद टीला और अन्य स्थान शामिल हैं. यह आयोजन धार्मिक और सांस्कृतिक समागम के साथ भक्ति और उल्लास का अद्वितीय अवसर होगा. अयोध्या एक बार फिर रामभक्तों की आस्था और उल्लास से गूंज उठेगी.
विजयराघवन वायनाड के बाथरी में सीपीआईएम वायनाड पार्टी के सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि अब वायनाड से 2 लोग जीते हैं, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी. उन्होंने पूछा कि राहुल गांधी किसके समर्थन से दिल्ली पहुंचे? क्या मुस्लिम सांप्रदायिक गठबंधन के मजबूत समर्थन के बिना वे जीत सकते थे?