'पैसा कमाना मकसद नहीं, यह सौदा मैंने...', एलन मस्क ने बताई Twitter खरीदने की असली वजह
AajTak
Elon Musk और Twitter के बीच डील इस साल खासी सुर्खियों में रही है. डेलावेयर कोर्ट ने मौजूदा शर्तों के आधार पर इस डील को फाइनल करने के लिए 28 अक्टूबर 2022 की तारीख तय की है. बता दें एलन मस्क ने इस साल 13 अप्रैल को 44 बिलियन डॉलर में ट्विटर खरीदने का ऐलान किया था.
दुनिया के सबसे अमीर इंसान एलन मस्क (Elon Musk) और ट्विटर (Twitter) के बीच हुई डील फाइनल होने के एक दिन पहले एलन मस्क ने बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि आखिर इस डील के पीछे उनका क्या मकसद है? उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक पोस्ट जारी कर इस प्लेटफॉर्म पर एडवर्टाइजिंग को लेकर भी अपनी राय जाहिर की.
पोस्ट के जरिए बताया उद्देश्य
एलन मस्क (Elon Musk) ने माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म Twitter को खरीदने की डील के पीछ के मकसद को बताने के लिए गुरुवार को एक पोस्ट किया. इसमें Musk ने ये भी बताया कि प्लेटफॉर्म पर एडवर्टाइजिंग को लेकर वो क्या सोचते हैं. उन्होंने पोस्ट में लिखा कि मैंने ट्विटर क्यों खरीदा, इसे लेकर लगातार कई अटकलें लगाई गईं, लेकिन इनमें से ज्यादातर गलत साबित हुई हैं. मस्क ने खुलासा करते हुए लिखा कि उन्होंने ट्विटर को इसलिए खरीदा है ताकि हमारी आने वाली सभ्यता के पास एक कॉमन डिजिटल स्पेस हो, जहां विभिन्न विचारधारा और विश्वास के लोग किसी भी तरह की हिंसा के बिना स्वस्थ चर्चा कर सकें.
Dear Twitter Advertisers pic.twitter.com/GMwHmInPAS
मस्क ने किया इस खतरे का जिक्र
टेस्ला सीईओ एलन मस्क (Tesla CEO Elon Musk) ने पोस्ट में आगे लिखा कि यहां पर अभी एक बड़ा खतरा सामने है कि सोशल मीडिया (Social Media) कट्टर दक्षिणपंथ और कट्टर वामपंथ के बीच में बंट जाएगा और हमारी सोसाइटी में और नफरत फैलाएगा. ज्यादा क्लिक की चाह में अधिकतर ट्रेडिशनल संस्थानों ने इसे हवा दी है, लेकिन ऐसा करने से संवाद का मौका कहीं खो गया है. इसे साथ ही मस्क ने कहा कि ट्विटर सबसे सम्मानित एडवर्टाइजिंग प्लेटफॉर्म बनना चाहता है.
Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में आज कच्चा तेल 71 डॉलर के पार हो गया है. ब्रेंट क्रूड आज 71.84 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 68 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज (रविवार) 01 दिसंबर 2024 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.