पिता थे कॉन्स्टेबल, मां थीं अस्पताल में आया, जब घर से पैसे चुराकर राखी सावंत ने बनाया था करियर
AajTak
राखी सावंत ने अपने दम पर बॉलीवुड में अलग मुकाम हासिल किया है. राखी एक बेहतरीन डांसर हैं और कैमरे को फेस करना उन्हें अच्छे से आता है. फिल्म 'अग्निचक्र' से अपने करियर की शुरुआत करने वाली बॉलीवुड की मशहूर आइटम गर्ल राखी सावंत ने कई हिट आइटम सॉन्ग्स दिए हैं.
राखी सावंत ने अपने दम पर बॉलीवुड में अलग मुकाम हासिल किया है. राखी एक बेहतरीन डांसर हैं और कैमरे को फेस करना उन्हें अच्छे से आता है. फिल्म 'अग्निचक्र' से अपने करियर की शुरुआत करने वाली बॉलीवुड की मशहूर आइटम गर्ल राखी सावंत ने कई हिट आइटम सॉन्ग्स किए हैं. आज राखी सावंत का जन्मदिन है. राखी सावंत करीब 23 साल से फिल्म इंडस्ट्री में काम कर रही हैं, लेकिन शायद ही किसी को उनका असली नाम पता हो.
राखी का असली नाम नीरू भेड़ा है. फिल्मों में आने के बाद उन्होंने अपना नाम बदलकर राखी सावंत रख लिया. फिल्मों में काम पाना राखी के लिए आसान नहीं था. राखी ने संघर्ष के बारे में बताया था कि- मैं घर से भागकर यहां आई थी. मैंने सब अपने दम पर किया. मेरा नाम तब नीरू भेड़ा था. जब मैं ऑडिशन देने जाया करती थी तो डायरेक्टर-प्रोड्यूसर मुझे अपना टैलेंट दिखाने के लिए कहते थे.
गुल्लक में हुआ छिनैती सीन रियल लाइफ से था प्रेरित, 'अन्नू की मम्मी' गीतांजलि कुलकर्णी ने किया खुलासा
साहित्य आजतक 2024 में टीवीएफ अरिजिनल्स के हेड श्रेयांश पांडे, एक्ट्रेस एहसास चन्ना और एक्ट्रेस गीतांजलि कुलकर्णी ने बातचीत की. सेशन के मॉडरेटर निखिल नाज रहे, जिन्होंने तीनों सितारों से उनके शो को लेकर मजेदार सवाल किए. सेशन के दौरान एहसास और गीतांजलि ने ऑडियंस के सवाल के जवाब भी दिए और अपने कुछ पर्सनल एक्सपीरिएंस शेयर किए.