पिता के मौत की खबर सुन मुंबई लौटीं हिना, पैपराजी ने घेरा, हिमांशी खुराना ने लगाई क्लास
AajTak
हिमांशी खुराना ने लिखा- ये देख बहुत दुख हुआ. इंसेंस्टिव पैपराजी. मीडिया को उसके प्रति थोड़ी सी सेंस्टिविटी दिखानी चाहिए, जिसने अभी अपने पिता को खोया. वो बहुत ही विनम्रता से बोल रही थी कि मुझे जाने दो लेकिन फिर भी उन्हें कंटेंट चाहिए. शेमलेस एक्ट. हिना खान के परिवार के प्रति संवेदना.
एक्ट्रेस हिना खान ने मंगलवार को अपने पिता को खो दिया. कार्डियक अरेस्ट से हिना के पिता का निधन हुआ. हिना खान कश्मीर में शूट कर रही थीं, पिता के निधन की खबर मिलने के बाद वो मुंबई लौंटी. इस दौरान की कई फोटोज और वीडियोज वायरल हो रहे हैं. वीडियो में हिना खान पैपराजी से बार बार बोल रही हैं प्लीज मुझे जाने दो. Very sad to see this.. such an insensitive paps.. Media should show some sensitivity to a person who has just lost her dad.. she is politely asking them to ‘let her go’ but still they want their content. Shameless act. condolences to the family 🙏🏻 @eyehinakhan https://t.co/cWvAyqA5Q3 अब एक्ट्रेस हिमांशी खुराना ने हिना के वीडियो को शेयर करते हुए रिएक्ट किया है और पैपराजी को इंसेंस्टिव बिहेवियर के लिए क्लास लगाई है.राजधानी दिल्ली के मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में साहित्य आजतक कार्यक्रम की शुरुआत हो गई है. साहित्य का मेला तीन दिनों के लिए लगा है. शनिवार को साहित्य का दूसरा दिन है. 'अध्यात्म और अभिनय' के सत्र में लेखक और एक्टर अखिलेंद्र मिश्रा शामिल हुए. अखिलेंद्र ने अभिनय की दुनिया में उत्कृष्टता के लिए अध्यात्म का महत्व समझाया है. देखें वीडियो.
साहित्य के महाकुंभ 'साहित्य आजतक 2024' के दूसरे दिन मंच पर मौजूदगी रही मशहूर गायक जुस्त की. जहां उन्होंने 'मेरे घर आया एक चोर' सत्र में 'कल रात आया मेरे घर एक चोर...' जैसे हिट गानों की प्रस्तुति दी और की ढेर सारी बातें. बता दें कि ये 'साहित्य आजतक' का सातवां संस्करण है. और दिल्ली के ध्यान चंद स्टेडियम में आयोजित है.