![पाकिस्तान क्रिकेट की फजीहत, ICC ने रावलपिंडी पिच को बताया खराब](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202203/pak_vs_aus_rawalpindi-sixteen_nine.jpg)
पाकिस्तान क्रिकेट की फजीहत, ICC ने रावलपिंडी पिच को बताया खराब
AajTak
रावलपिंडी स्टेडियम में खेला गया पाकिस्तान-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट 5 दिन चला था, लेकिन सिर्फ 14 ही विकेट गिर सके थे. मैच में 4 शतक और 4 अर्धशतक लगे. इस कारण आईसीसी ने यह सजा दी...
पाकिस्तान क्रिकेट धीरे-धीरे पटरी पर लौट रही है, लेकिन यह काम उसके लिए आसान नहीं है. फिलहाल पाक टीम अपने घर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेल रही है. पहला मैच रावलपिंडी में खेला गया था, जो ड्रॉ रहा. इस टेस्ट को लेकर इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने पाकिस्तान की फजीहत कर दी है.
दरअसल, रावलपिंडी के पिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया टेस्ट 5 दिन तो चला था, लेकिन सिर्फ 14 ही विकेट गिर सके थे. इनमें भी 6 विकेट एक ही गेंदबाज को मिले. मैच में 4 शतक और 4 अर्धशतक लगे. इस पूरे मामले को बाद पिच की जमकर आलोचना हुई. मैच रेफरी की शिकायत के बाद अब आईसीसी ने इस पिच को सजा भी दी है.
... पिंडी स्टेडियम को मिला डीमैरिट पॉइंट
आईसीसी एलीट पैनल के मैच रेफरी रंजन मदुगले ने रावलपिंडी की इस पिच को औसत से नीचे (below average) रेटिंग दी है. आईसीसी पिच एंड आउटफील्ड मॉनिटरिंग प्रोसेस के तहत इस स्टेडियम के खाते में एक डिमेरिट पॉइंट भी जोड़ दिया गया है. ऐसे में अब इस स्टेडियम को भविष्य में परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.
पिच पर बैट-बॉल के बीच रोमांचक मैच नहीं दिखा
रंजन ने कहा कि मैच के पांचों दिन पिच का मिजाज बहुत ही कम बदलता देखा गया. पिच पर बाउंस भी बेहद कम ही था. पिच पर तेज गेंदबाजों को गति नहीं मिली और न ही उछाल देखने को मिला. साथ ही मैच में स्पिनर्स को भी कोई मदद नहीं मिली. मुझे लगता है कि इस पिच पर बैट और बॉल के बीच अच्छा मैच देखने को नहीं मिला. यही वजह है कि आईसीसी के नियम के मुताबिक मैं इस पिच को औसत से भी नीचे की रेटिंग देता हूं.
![](/newspic/picid-1269750-20250205085416.jpg)
Abhishek Sharma In ICC T20 Rankings: टीम इंडिया के स्टार ओपनर अभिषेक शर्मा ने बुधवार (5 फरवरी) को जारी ICC (इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल) की ताजा रैकिंग में गदर काट दिया. टी20 रैकिंग लिस्ट में टॉप 5 में भारत के तीन बल्लेबाज हैं. वहीं वरुण चक्रवर्ती भी टी20 रैकिंग में संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर हैं. आदिल राशिद और वरुण चक्रवर्ती के एकसमान रेटिंग प्वाइंट (705) हैं.