पहले Ban किया Ad Blocker, अब बढ़ा दी YouTube Premium की कीमत, इन यूजर्स पर पड़ेगा असर
AajTak
YouTube Premium Price Hike: यूट्यूब ने हाल में ही Ad Blockers को बैन करना शुरू कर दिया है. दरअसल, बहुत से लोग YouTube पर ऐड फ्री एक्सपीरियंस के लिए Ad Blocker का इस्तेमाल करते हैं. ऐड ब्लॉकर ही नहीं सब्सक्राइबर्स से ज्यादा पैसे कमाने के लिए अब कंपनी प्रीमियम प्लान्स की कीमत को बढ़ा रही है. आइए जानते हैं किन यूजर्स पर इस प्राइस हाइक का असर होगा.
YouTube Premium कई देशों में महंगा होने वाला है. गूगल अधिकृत वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म सब्सक्राइबर्स से रेवेन्यू बढ़ाने की कोशिश में लगा हुआ है. हाल में ही कंपनी ने अपने प्लेटफॉर्म्स पर Ad Blockers को बैन करना शुरू कर दिया है. रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी कई देशों में अपनी प्रीमियम सब्सक्रिप्शन को महंगा कर रहा है.
ऐसे कस्टमर्स जो पहले से YouTube Premium यूज कर रहे हैं. कंपनी ने उन्हें तीन महीने का ग्रेस पीरियड दिया है. इसके बाद उन्हें नया मंथली सब्सक्रिप्शन लेना होगा. YouTube Premium में यूजर्स को कई फायदे मिलते हैं. कंपनी वीडियोज पर ऐड फ्री एक्सपीरियंस के साथ कई दूसरे बेनिफिट्स भी देती है.
इसके अलावा यूजर्स को YouTube Music का भी एक्सेस मिलता है. आप इस प्लेटफॉर्म पर बैकग्राउंड म्यूजिक फीचर भी यूज कर पाएंगे. इसके अलावा आपको बेहतर Full HD वीडियो स्ट्रीमिंग की सर्विस मिलेगी.
ये भी पढ़ें- YouTube से कितनी होती है कमाई? 1000 व्यूज आने पर मिलते हैं इतने रुपये, जानिए डिटेल्स
रिपोर्ट्स की मानें तो गुरुवार को YouTube की ओर से सात देशों के यूजर्स को YouTube Premium प्राइस हाइक का मैसेज आया. बढ़ी हुई कीमतें 1 नवंबर से लागू हुई हैं. कंपनी ने अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, ऑस्ट्रिया, चिली, जर्मनी, पोलैंड और तुर्की में अपने प्रीमियम प्लान की कीमतों में इजाफा का मैसेज भेजा है.
मौजूदा कंज्यूमर्स अगले तीन महीनों तक पुराने प्राइस पर ही सब्सक्रिप्शन यूज कर पाएंगे. हालांकि, नए सब्सक्राइबर्स को बढ़ी हुई कीमतों पर सर्विस मिलेगी. भारत में YouTube Premium की कीमत में अभी कोई बदलाव नहीं किया गया है. भारत में YouTube प्रीमियम प्लान्स की शुरुआत 129 रुपये से होती है.
अमेरिका ने सोमालिया में आतंकवादी संगठन ISIS के ठिकानों पर जोरदार हवाई हमले किए. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के निर्देश पर अमेरिकी सेना ने यह एयरस्ट्राइक की, जिसमें कई आतंकवादी ठिकानों को निशाना बनाया गया. ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रूथ सोशल पर यह जानकारी शेयर की. ट्रंप ने कहा अमेरिका ISIS के आतंकवादियों को समाप्त करने के लिए प्रतिबद्ध है.
इस होटल का नाम है बुर्ज अल अरब. दुबई के जुमेराह बीच पर स्थित है. चारों तरफ नीले, साफ समुद्री पानी से घिरा हुआ है. यह होटल एक कृत्रिम द्वीप पर बना है.इसकी नींव समुद्र के अंदर 148 फीट (लगभग 45 मीटर) तक जाती है.इसकी शानदार लोकेशन और अनोखा डिजाइन इसे दुनिया के सबसे खूबसूरत और आइकॉनिक होटलों में शामिल करता है.
Surya Rajyog: सनातन धर्म में ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक सूर्य को व्यक्ति की आत्मा माना जाता है. जब सूर्य कुंडली में मजबूत होता है तो व्यक्ति का स्वयं पर आत्मविश्वास बढ़ता है. इसके साथ उस व्यक्ति को राज योग की प्राप्ति होती है. वहीं, कुंडली में सूर्य के कमजोर होने से व्यक्ति के जीवन में विभिन्न प्रकार के समस्याएं आ जाती हैं.
बढ़ती उम्र को कम करना हर किसी की ख्वाहिश होती है. डिप्रेशन और डिमेंशिया आज की लाइफस्टाइल में सेहत के नए खतरे हैं और Precision Medicine एक नई उम्मीद है. इन तमाम अहम मुद्दों पर आजतक संवाददाता स्नेहा मोरदानी ने लंदन के नामी डाक्टर क्षितिज कपूर से बात की, जो किंग्स कॉलेज लंदन के प्रिंसिपल और प्रेसिडेंट हैं. देखें वीडियो.