पंजाब में पेट्रोल-डीजल हुआ महंगा, भगवंत मान सरकार ने बढ़ाया VAT, नई कीमतें लागू
AajTak
Petrol-Diesel Price in Punjab: पंजाब की भगवंत मान सरकार ने पेट्रोल और डीजल के दामों पर मूल्य वर्धित कर यानी वैट (VAT) बढ़ा दिया है. जिसके बाद प्रदेश में अब पेट्रोल की कीमत 98.65 रुपये प्रति लीटर जबकि डीजल के दाम बढ़कर 88.95 रुपये प्रति लीटर पहुंच गए हैं.
पंजाब में पेट्रोल और डीजल महंगा हो गया है. पंजाब की भगवंत मान सरकार ने पेट्रोल और डीजल के दामों पर मूल्य वर्धित कर (Value-added tax) यानी वैट (VAT) बढ़ा दिया है. जिसके बाद प्रदेश में अब पेट्रोल की कीमत 98.65 रुपये प्रति लीटर जबकि डीजल के दाम बढ़कर 88.95 रुपये प्रति लीटर पहुंच गए हैं.
पंजाब सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर एक रुपये वैट बढ़ाया है. बताया जा रहा है कि शुक्रवार को पंजाब कैबिनेट की बैठक में पेट्रोल और डीजल की कीमतों पर VAT में बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी गई. वहीं, शनिवार देर रात इसका नोटिफिकेशन जारी करने के बाद रात 12 बजे से ही नई कीमतें लागू हो गई हैं. इससे पहले इसी साल फरवरी में भी पंजाब सरकार ने वैट में इजाफा किया था.
पंजाब में इसी साल फरवरी के महीने में भी पेट्रोल और डीजल 90 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ था. तब पंजाब के आवास और शहरी विकास मंत्री अमन अरोड़ा ने कहा था कि इस बढ़ोतरी की जरूरत कुछ समय से महसूस की जा रही थी. पंजाब को राजस्व की जरूरत है, यह उसी दिशा में एक कदम है.
अपने शहर के पेट्रोल-डीजल का रेट जानने के लिए यहां क्लिक करें...
पेट्रोल और डीजल की कीमतों पर VAT में बढ़ोतरी को लेकर कांग्रेस मे आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा है. अमरिंदर सिंह राजा ने कहा कि पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी ने एक बार फिर आम आदमी पार्टी के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार की विफलता को उजागर किया है. इससे लाखों पंजाबियों पर आर्थिक बोझ ही बढ़ेगा.
Another anti-people decision of @BhagwantMann led @AAPPunjab govt. Hike in #PetrolDiesel prices has once again exposed the failure & incompetence of @AamAadmiParty-led #PunjabGovt. This will only add financial burden on millions of Punjabis. @INCPunjab strongly condemns the… https://t.co/mYBnmDHCI9
Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में आज कच्चा तेल 71 डॉलर के पार हो गया है. ब्रेंट क्रूड आज 71.84 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 68 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज (रविवार) 01 दिसंबर 2024 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.