पंजाब में नई हलचल! सिद्धू ने हरभजन सिंह के साथ शेयर की फोटो, कांग्रेस में जाने के लगने लगे कयास
AajTak
पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने सोशल मीडिया अकाउंट पर क्रिकेटर हरभजन सिंह के साथ एक तस्वीर शेयर की. उन्होंने तस्वीर शेयर करते हुए इसके कैप्शन में लिखा, ' ये तस्वीर संभावनाओं से भरी हुई है.'
पंजाब में राजनीतिक उथल पुथल के बीच अब सोशल मीडिया पर आई एक तस्वीर ने चर्चाओं का बाजार गर्म कर दिया है. दरअसल बुधवार को पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने सोशल मीडिया अकाउंट पर क्रिकेटर हरभजन सिंह के साथ एक तस्वीर शेयर की. उन्होंने तस्वीर शेयर करते हुए इसके कैप्शन में लिखा, ' ये तस्वीर संभावनाओं से भरी हुई है.' कुछ दिनों पहले हरभजन सिंह ने बीजेपी में शामिल होने की ख़बरों को "फेक न्यूज" कहकर एक ट्वीट के साथ खारिज कर दिया था. Picture loaded with possibilities …. With Bhajji the shining star pic.twitter.com/5TWhPzFpNl
महाराष्ट्र के ठाणे में एक बच्ची का शव मिलने के बाद लोग आक्रोशित हो गए. दरअसल उल्हासनगर इलाके में तीन दिनों पहले एक बच्ची लापता हो गई थी जिसके बाद परिजनों ने थाने में गायब होने की रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी. इसी के बाद गुरुवार को उसका शव हिल लाइन पुलिस स्टेशन से कुछ दूरी पर मिला जिसे देखकर स्थानीय लोग भड़क गए.
गौतम अडानी पर आरोप है कि उन्होंने अमेरिका के निवेशकों के पैसे से भारत में सरकारी अधिकारियों को रिश्वत दी और ये रिश्वत भी उन प्रोजेक्ट्स के लिए दी गई, जिससे 20 वर्षों में अडानी ग्रुप की एक कम्पनी को 2 बिलियन अमेरिकी डॉलर्स यानी भारतीय रुपयों में लगभग 16 हज़ार 881 करोड़ रुपये का मुनाफा होने का अनुमान है. आरोप है कि इस मुनाफे के लिए साल 2021 से 2022 के बीच आंध्र प्रदेश, ओडिशा, जम्मू-कश्मीर, तमिलनाडु और छत्तीसगढ़ की सरकारों को लगभग 2200 करोड़ रुपये की रिश्वत दी गई.
गौतम अडानी एक बार फिर चर्चा में हैं क्योंकि उन पर सोलर एनर्जी प्रोजेक्ट्स के ठेके पाने के लिए भारतीय अधिकारियों को करोड़ों रुपये की रिश्वत देने का आरोप है. इस मामले पर NSUI ने भी प्रदर्शन किया है. इस मुद्दे ने राजनीतिक और व्यावसायिक जगत में खलबली मचा दी है, जिसमें भ्रष्टाचार और व्यापारिक नैतिकता के सवाल शामिल हैं.