नोट कर लें ये लिस्ट... 46% तक चढ़ेंगे इन शेयर के दाम! एक्सपर्ट बोले- खरीद डालो
AajTak
Top Stock For 2025: नए साल 2025 की शुरुआत के साथ ही बाजार एक्सपर्ट्स इस साल कमाई कराने की संभावना वाले शेयरों की लिस्ट शेयर करने लगे हैं. एक्सिस सिक्योरिटीज ने इस लिस्ट में Paytm, HDFC Bank से लेकर Infosys तक को शामिल किया है.
दुनिया ने शानदार तरीके से नए साल (New Year 2025) का स्वागत किया है और भारतीय शेयर बाजार ने भी इसे सलाम किया. शुरुआती दो दिनों में बाजार ने लंबी छलांग लगाई, हालांकि फिर इसमें गिरावट भी दिखी. इस बीच मार्केट एक्सपर्ट्स एक्सिस सिक्योरिटीज ने 2025 के लिए टॉप स्टॉक्स (Top Stocks For 2025) की लिस्ट शेयर की है और इसमें शामिल शेयरों के 46 फीसदी तक उछलने का अनुमान जाहिर किया है. आइए इस लिस्ट पर नजर डालते हैं...
Aster DM Healthcare Share: टारगेट (613-685 रुपये) लिस्ट में दूसरा शेयर एस्टर डीएम हेल्थकेयर के शेयर (Aster DM Healthcare Share) का है, जिसके लिए ब्रोकरेज ने नया टारगेट प्राइस 613-685 रुपये दिया है. एक्सिस सिक्योरिटीज ने इसके करीब 30-46% अपसाइड जाने की उम्मीद जताई है. रिपोर्ट में कहा गया है कि BSE हेल्थकेयर इंडेक्स ने 2024 में 41.5% की बढ़त हासिल की और 2025 में ये तेजी जारी रह सकती है. ये शेयर गुरुवार को 522.32 रुपये पर ट्रेड कर रहा है.
HDFC Bank Share: टारगेट (1,950-2,200 रुपये) देश के सबसे बड़े प्राइवेट सेक्टर के बैंक HDFC Bank को एक्सिस सिक्योरिटीज ने अपनी टॉप स्टॉक लिस्ट में शामिल किया है. गुरुवार को ये बैंकिंग शेयर 1794.30 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. ब्रोकरेज ने इस शेयर में 15 से 30 फीसदी तक उछाल आने की उम्मीद जाहिर की है और इसके खरीदने की सलाह देते हुए नया टारगेट 1950-2200 रुपये सेट किया है.
Capacite Infraprojects: टारगेट (513-555 रुपये) इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर से जुड़ी कंपनी कैपेसाइट इंफ्राप्रोजेक्ट्स (Capacite Infraprojects) के शेयर को भी ब्रोकरेज एक्सिस सिक्योरिटीज ने Buy रेटिंग दी है और इसके 513-555 रुपये तक उछलने का अनुमान जाहिर किया है. इसमें 29-39% की तेजी का अनुमान है. BSE Realty Index भी हेल्थकेयर इंडेक्स की तरह ही 2024 में 35% उछला है. ये शेयर गुरुवार को 449.05 रुपये पर ट्रेड कर रहा था.
Gujarat Fluorochemicals: टारगेट (4,815-5213 रुपये) गुजरात फ्लोरोकेमिकल्स का शेयर भी टॉप पिक स्टॉक्स 2025 की लिस्ट में शामिल है. सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन गुरुवार को 4,199.80 रुपये पर ट्रेड कर रहे इस शेयर को बाय रेटिंग देते हुए नया टारगेट प्राइस 4,815-5,213 रुपये सेट किया है. ब्रोकरेज ने इसमें 17-27% की तेजी का अनुमान जताया है.
Hindustan Petroleum Share: टारगेट (485-544 रुपये) हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन के शेयर को भी ब्रोकरेज ने लिस्ट में रखा है और इसके शेयरों के लिए 485 रुपये से 544 रुपये तक का प्राइस बैंड तय किया है. एक्सिस सिक्योरिटीज के मुताबिक, इस स्टॉक का भाव 28 से 43 फीसदी तक चढ़ सकता है. गुरुवार को ये पेट्रोलियम शेयर 411.95 रुपये के भाव पर चल रहा था. आने वाले महीनों में मार्केट में भागीदारी बढ़ने के उम्मीद के साथ एक्सपर्ट ने इसे भी Buy रेटिंग दी है.