![नेपाल में बाढ़ का कहर, काठमांडू में 45 साल में कभी ऐसा नहीं हुआ... अब तक 148 की मौत](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2024/09/29/3276536-nepal.png?im=FitAndFill=(600,315))
नेपाल में बाढ़ का कहर, काठमांडू में 45 साल में कभी ऐसा नहीं हुआ... अब तक 148 की मौत
Zee News
Nepal Floods: नेपाल में बारिश के कारण बाढ़ और भूस्खलन में मरने वालों की संख्या बढ़कर रविवार को 148 हो गई. पुलिस ने यह जानकारी दी. शुक्रवार से पूर्वी और मध्य नेपाल के बड़े हिस्से जलमग्न हो गए हैं और देश के कई हिस्सों में अचानक बाढ़ आ गई है. पुलिस के अनुसार, काठमांडू घाटी में बारिश से संबंधित घटनाओं के कारण अब तक 43 लोगों की मौत हुई है.
नई दिल्लीः नेपाल में बारिश के कारण बाढ़ और भूस्खलन में मरने वालों की संख्या बढ़कर रविवार को 148 हो गई. पुलिस ने यह जानकारी दी. शुक्रवार से पूर्वी और मध्य नेपाल के बड़े हिस्से जलमग्न हो गए हैं और देश के कई हिस्सों में अचानक बाढ़ आ गई है. पुलिस के अनुसार, काठमांडू घाटी में बारिश से संबंधित घटनाओं के कारण अब तक 43 लोगों की मौत हुई है.
More Related News