नाइटक्लब में भिड़ गए थे सोहेल खान-सिकंदर खेर, अश्मित पटेल ने किया खुलासा- मैंने दोनों से मुक्के खाए
AajTak
अश्मित ने बताया है कि एक बार सलमान खान के भाई सोहेल खान और अनुपम खेर के बेटे सिकंदर खेर के बीच जोरदार लड़ाई हुई थी. ये लड़ाई छुड़ाने के चक्कर में अश्मित को दोनों के मुक्के झेलने पड़े थे. उन्होंने बताया कि इस बात से सिकंदर आज भी उनसे नाराज हैं.
एक्टर अश्मित पटेल अपने करियर की शुरुआत में काफी पॉपुलर हुए थे. 2004 में आई फिल्म 'मर्डर' में, इमरान हाशमी और मल्लिका शेरावत के साथ नजर आए अश्मित पटेल खूब चर्चा में रहते थे. लेकिन फिर वो इंडस्ट्री से ऐसे गायब होते गए कि लोग उनका नाम भी भूलने लगे.
'कहो न प्यार है' और 'गदर' की एक्ट्रेस अमीषा पटेल के भाई, अश्मित ने अब एक चौंकाने वाला खुलासा किया है. अश्मित ने बताया है कि एक बार सलमान खान के भाई सोहेल खान और अनुपम खेर के बेटे सिकंदर खेर के बीच जोरदार लड़ाई हुई थी. ये लड़ाई छुड़ाने के चक्कर में अश्मित को दोनों के मुक्के झेलने पड़े थे.
नाईटक्लब में भिड़ गए थे सोहेल और सिकंदर अश्मित ने सिद्धार्थ कन्नन के साथ इंटरव्यू में बताया, 'सोहेल खान और सिकंदर खेर में लड़ाई हो गई थी. मैं उसमें शामिल भी नहीं था. मैं उन दोनों को अलग करने की कोशिश कर रहा था. मैंने सिकंदर को वहां से बाहर ले जाने की कोशिश की. वो जिद करता रहा कि सोहेल से बात करेगा. मैंने उसे कहा ये सही टाइम नहीं है और उसे तब बात करनी चाहिए जब सब लोग शांत हों.'
सिकंदर और अश्मित में भी हो गई हाथापाई सिकंदर के साथ अपनी दोस्ती खराब होने के बारे में बात करते हुए अश्मित ने कहा, 'फिर सोहेल भाई बाहर आए और फिर से दोनों एक दूसरे पर घूंसे चलाने लगे. और मैं फिर से दोनों को रोकने की कोशिश करने लगा. एक पॉइंट पर सिकंदर ने मुझे धक्का दिया और बोला, 'तू क्यों बीच में पड़ रहा है?' मैं असल में दोनों तरफ मार खा रहा था क्योंकि जब आप एक लड़ाई के बीच में होते हो, आप न चाहते हुए भी मार खा रहे होते हो. तो फिर मुझे गुस्सा आ गया. मैं उसे बचाने की कोशिश कर रहा था और उसने मुझपर हाथ उठाया, गाली दी. फिर शायद मैंने भी उसपर हाथ उठा दिया. वो शायद इसके लिए अब भी मुझसे नाराज है.'
'मर्डर' के बाद अश्मित कई फिल्मों में नजर आए थे, जो बॉक्स ऑफिस पर कोई कमाल नहीं कर पाईं. उन्होंने 'फाइट क्लब', 'कुड़ियों का है जमाना' और 'टॉस' जैसी फिल्मों में काम किया. मगर ये फिल्में चल ही नहीं पाईं. दूसरी तरफ सिकंदर की बात करें तो उन्होंने हाल ही में हॉलीवुड डेब्यू किया है. वो देव पटेल की फिल्म 'मंकी-मैन' में एक महत्वपूर्ण किरदार निभाते नजर आए.
राजधानी दिल्ली के मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में साहित्य आजतक कार्यक्रम की शुरुआत हो गई है. साहित्य का मेला तीन दिनों के लिए लगा है. शनिवार को साहित्य का दूसरा दिन है. 'तू जो मेरे सुर में सुर मिला ले...' सत्र में सिंगर हेमलता और लेखक अरविंद यादव शामिल हुए. इस सत्र को आशुतोष चतुर्वेदी ने होस्ट किया है. देखें वीडियो.
राजधानी दिल्ली के मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में साहित्य आजतक कार्यक्रम की शुरुआत हो गई है. साहित्य का मेला तीन दिनों के लिए लगा है. शनिवार को साहित्य का दूसरा दिन है. दिल्ली की बेटी और मुंबई की सुपरस्टार कुशा कपिला ने साहित्य आज तक में शिरकत की. इस दौरान उन्होंने पनी जीवन यात्रा, सपनों, चुनौतियों और सफलताओं को साझा किया.
राजधानी दिल्ली के मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में साहित्य आजतक कार्यक्रम की शुरुआत हो गई है. साहित्य का मेला तीन दिनों के लिए लगा है. शनिवार को साहित्य का दूसरा दिन है. 'अध्यात्म और अभिनय' के सत्र में लेखक और एक्टर अखिलेंद्र मिश्रा शामिल हुए. अखिलेंद्र ने अभिनय की दुनिया में उत्कृष्टता के लिए अध्यात्म का महत्व समझाया है. देखें वीडियो.
साहित्य के महाकुंभ 'साहित्य आजतक 2024' के दूसरे दिन मंच पर मौजूदगी रही मशहूर गायक जुस्त की. जहां उन्होंने 'मेरे घर आया एक चोर' सत्र में 'कल रात आया मेरे घर एक चोर...' जैसे हिट गानों की प्रस्तुति दी और की ढेर सारी बातें. बता दें कि ये 'साहित्य आजतक' का सातवां संस्करण है. और दिल्ली के ध्यान चंद स्टेडियम में आयोजित है.