नशे में धुत केयरटेकर ने टीवी एक्ट्रेस से की बदतमीजी, दी धमकी - मैं देखता हूं कौन आता है इधर
AajTak
छवि मित्तल इन दिनों टीवी की दुनिया से दूर हैं. एक्ट्रेस का खुद का यूट्यूब चैनल चलाती हैं. जहां वो अपनी डेली लाइफ से जुड़ी वीडियोज को पोस्ट करती हैं. वहीं एक सीरीज चैनल भी रन करती हैं. इस चैनल पर छवि कई फनी, ड्रामैटिक सीरीज पोस्ट करती हैं. जो फैंस को खूब पसंद आते हैं.
टीवी की फेमस एक्ट्रेस रही छवि मित्तल इन दिनों अपने फार्म हाउस के रेनोवेशन को लेकर चर्चा में हैं. एक्ट्रेस के पल्ले एक ऐसा शराबी इंसान पड़ा, जिसने उन्हें काफी परेशान किया. लेकिन छवि ने भी स्मार्टनेस दिखाते हुए, उसे चलता कर दिया. छवि और उनके पति को उस वर्कर ने धमकी तक दे डाली.
नशे में धुत केयरटेकर छवि मित्तल इन दिनों टीवी की दुनिया से दूर हैं. एक्ट्रेस का खुद का यूट्यूब चैनल चलाती हैं. जहां वो अपनी डेली लाइफ से जुड़ी वीडियोज को पोस्ट करती हैं. वहीं एक सीरीज चैनल भी रन करती हैं. इस चैनल पर छवि कई फनी, ड्रामाटिक सीरीज पोस्ट करती हैं. जो फैंस को खूब पसंद आते हैं. इन दिनों छवि अपने पति के साथ हाल ही में खरीदे फार्म हाउस पर खूब चक्कर काट रही हैं. छवि इसे खुद अपने पसंद से रेनोवेट करना चाहती हैं. इसलिए हर एक चीज के लिए कॉन्ट्रैक्टर को खुद से समझाती हैं.
फार्महाउस पर छवि जिम का कोना बना चुकी हैं. बच्चों के लिए छोटा सा पूल लगा दिया है. जहां छवि-मोहित के दोनों बच्चे जमकर मस्ती काट रहे हैं. लेकिन इसी बीच एक परेशानी आ जाती है. छवि के पति ने फार्म के केयरटेकर को काम से निकाल दिया है. मोहित बताते हैं कि लोकल एरिया मे ऐसी परेशानी आ जाती है. हमारा जो केयरटेकर था वो शराब पीकर आया है. ऐसे ही गिरते पड़ते काम कर रहा है. मोहित ने उसे दो घंटा सो जाने के लिए कहा ताकि नशा उतर जाए.
किसी और को काम ना करने की दी धमकी
लेकिन वो वर्कर माना नहीं और मोहित से झगड़ा करने लगा. वहीं धमकी तक दी कि- मुझे काम नही करना. मेरा हिसाब कर दो. केयरटेकर ने मोहित ये तक कहा कि वो अब किसी और को काम नहीं करने देगा. केयरटेकर ने कहा- मैं देखता हूं कौन आता है इधर काम करने. ये सुनकर मोहित भी उसे काम से निकाल देते हैं. इसके बाद छवि ने हंसते हुए कहा कि - ठीक है, अब जो भी है. हम मैनेज कर लेंगे. तुम डिनर बना देना, मैं ब्रेकफास्ट बना दूंगी.
अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 ने रविवार को वर्ल्डवाइड मार्केट में 800 करोड़ कमा लिए हैं. सबसे मजेदार बात ये है कि अल्लू की फिल्म का हिंदी कलेक्शन तेलुगू वर्जन से बढ़िया है. रविवार को जहां पुष्पा ने हिंदी में 85 करोड़ कमाए, वहीं तेलुगू भाषा में 44 करोड़ की कमाई की. इससे साफ जाहिर है अल्लू का क्रेज हिंदी ऑडियंस के बीच जबरदस्त है.