नए शिखर पर पहुंचकर फिसला Sensex, 195 अंक चढ़कर हुआ बंद, निफ्टी में भी तेजी
AajTak
Stock Market Rise : बुधवार को शेयर बाजार में कारोबार के अंत में Sensex 195.45 अंक या 0.31 फीसदी बढ़कर 63,523.15 अंक पर बंद हुआ. शुरुआती कारोबार में ये नए शिखर 63,588.31 के स्तर पर पहुंच गया था. वहीं निफ्टी 40.15 अंक या 0.21 फीसदी की तेजी के साथ 18,856.85 के स्तर पर बंद हुआ.
शेयर बाजार (Share Market) बुधवार को लगातार दूसरे दिन हरे निशान पर बंद हुआ. मार्केट के दोनों इंडेक्स बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाले सेंसेक्स (Sensex) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का 50 शेयरों वाला निफ्टी (Nifty) कारोबार के आखिरी घंटे में तेज रफ्तार से भागा. एक ओर जहां सेंसेक्स 195 अंक की बढ़त लेकर क्लोज हुआ, तो वहीं निफ्टी भी 40 अंकों की तेजी के साथ बंद हुआ. बाजार में आई इस तेजी के चलते निवेशकों की संपत्ति में 85,000 करोड़ रुपये से ज्यादा का उछाल आया.
ऑल टाइम हाई लेवल तक पहुंचा सेंसेक्स शेयर बाजार (Stock Market) की शुरुआत तेजी के साथ हुई थी और सेंसेक्स 63,467.46 के लेवल पर ओपन हुआ था. जैसे-जैसे कारोबार आगे बढ़ा सेंसेक्स नए शिखर 63,588.31 के स्तर पर पहुंच गया. हालांकि, इसके बाद इसमें गिरावट देखने को मिली, लेकिन कारोबार के अंत में Sensex 195.45 अंक या 0.31 फीसदी बढ़कर 63,523.15 अंक पर बंद हुआ.
यहां बता दें कि बीते साल 2022 में सेंसेक्स अपने ऑल टाइम हाई लेवल पर पहुंचा था. दिसंबर 2022 में ये 63,583.07 के स्तर पर पहुंचा था, लेकिन बुधवार 21 जून 2023 को कारोबार के दौरान इसने इस आंकड़े को पीछे छोड़ते हुए 63,588 के उच्च स्तर को छुआ.
पावर ग्रिड के शेयर में सबसे ज्यादा तेजी शेयर बाजार में कारोबार के दौरान सबसे ज्यादा तेजी पावर, आईटी, टेलीकॉम और ऑयल एंड गैस सेक्टर की कंपनियों के शेयरों में देखने को मिली. वहीं मेटल, रियल्टी और FMCG स्टॉक्स में गिरावट दर्ज की गई. मार्केट बंद होने पर सेंसेक्स के 30 में से 14 शेयर बढ़त के साथ हरे निशान पर बंद हुए.
सबसे ज्यादा तेजी पावर ग्रिड (Power Grid) के शेयरों में देखने को मिली, जो 3.70 फीसदी तक चढ़ गए. वहीं HDFC, HDFC Bank, Tech Mahindra और TCS के शेयर भी बढ़त लेकर क्लोज हुए.
शेयर बाजार में निवेश करने वालों की बल्ले-बल्ले दूसरी ओर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के निफ्टी इंडेक्स ने 18,849.40 के लेवल पर कारोबार शुरू किया था और अंत में ये 40.15 अंक या 0.21 फीसदी की तेजी के साथ 18,856.85 के स्तर पर बंद हुआ.
Petrol-Diesel Prices Today: घटने लगे कच्चे तेल के दाम, जानें पेट्रोल-डीजल के रेट पर आज क्या है अपडेट
Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में ब्रेंट क्रूड 76.12 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 73.33 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज 07, जनवरी, 2025 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.