
धोनी ने लगाई अपने घोड़े के साथ रेस, साक्षी ने शेयर किया वीडियो
AajTak
साक्षी ने शनिवार को धोनी का एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह अपने घोड़े के साथ रेस लगाते नजर आ रहे हैं. साक्षी ने कैप्शन में लिखा कि मजबूत, तेज. उन्होंने साथ ही हैशटैग में शेटलैंड पोनी और रेसिंग भी लिखा.
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी रांची में अपने परिवार के साथ समय बिता रहे हैं. धोनी लाइमलाइट से दूर रहते हैं और सोशल मीडिया पर भी कम ही एक्टिव रहते हैं. फैन्स को धोनी की एक झलक पाने के लिए उनकी पत्नी साक्षी के सोशल मीडिया अकाउंट का रुख करना पड़ता है. साक्षी ने शनिवार को फैन्स का इंतजार खत्म किया और इंस्टाग्राम पर धोनी का एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह अपने घोड़े के साथ रेस लगाते नजर आ रहे हैं. साक्षी ने कैप्शन में लिखा, 'मजबूत, तेज.' उन्होंने साथ ही हैशटैग में शेटलैंड पोनी और रेसिंग भी लिखा. वीडियो में धोनी काले रंग की टीशर्ट और लोअर में दौड़ते नजर आ रहे हैं. उनके साथ में घोड़ा भी दौड़ रहा है. ऐसा लग रहा है जैसे दोनों आपस में ही रेस लगा रहे हैं.
चैम्पियंस ट्रॉफी जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी स्वदेश लौट आए हैं. कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस मुंबई, गौतम गंभीर और हर्षित राणा दिल्ली, वरुण चक्रवर्ती और रविंद्र जडेजा चेन्नई, अक्षर पटेल अहमदाबाद पहुंचे. हर जगह फैंस ने खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया. एयरपोर्ट के बाहर फैंस का जमावड़ा देखने को मिला. देखें Video.

इंदौर के महू में टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी जीत का जश्न हिंसा में बदल गया. जामा मस्जिद के पास से निकले जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हुई, जिसमें पत्थरबाजी और आगजनी की घटनाएं शामिल थीं. कई दुकानें और वाहन जला दिए गए. पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किया. अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.